24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: सपा से नाता तोड़ चुके ओपी राजभर की ख्वाहिशों पर फिरा पानी? मायावती के भतीजे के ट्वीट से बढ़ी बेचैनी

UP News: बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने सोमवार को बिना नाम लिए राजभर को 'स्वार्थी' करार दिया है. साथ ही ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात कही है.

Lucknow News: यूपी की राजनीति में इन दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार वे अपने ही बिछाए जाल में फंसते नजर आ रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी और अब समाजवादी पार्टी (SP) से नाता तोड़कर बहुजन समाज पार्टी (BSP) से संबंध बढ़ाने की कोशिशों के बीच उन्हें बड़ा झटका लगा है. बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने बिना नाम लिए राजभर को ‘स्वार्थी’ करार दिया है. साथ ही ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात कही है.

आकाश आनंद ने ट्वीट कर कहा स्वार्थी

आनंद ने सोमवार को किए एक ट्वीट में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि, ‘बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन, प्रशासन, अनुशासन की पूरी दुनिया तारीफ करती है, लेकिन कुछ अवसरवादी लोग भी बहन जी के नाम के सहारे अपनी राजनीतिक दुकान चलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.’

राजभर ने बसपा के साथ जाने की कही थी बात

दरअसल, आनंद का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन मीडिया से बातचीत में बसपा से हाथ मिलाने की बात करते नजर आए हैं. उन्होंने रविवार को जौनपुर में मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनका व्यक्तिगत रूप से मानना है कि अब बसपा से हाथ मिलाया जाना चाहिए.

पार्टी छोड़ने का रहा है पुराना इतिहास

बता दें, राजभर की पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में बीजेपी के खिलाफ लड़ी थी और उसे छह सीटों पर जीत भी हासिल हुई थी. राजभर ने इससे पहले साल 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था और उनकी पार्टी सरकार में भी शामिल हुई थी, लेकिन प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से मतभेदों के कारण वह सरकार से अलग हो गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि राजभर बसपा के राष्ट्रीय संयोजक के इस बयान को किस तरह से लेते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel