27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

President Election: यशवंत सिन्हा के पुराने बयान पर शिवपाल यादव का लेटर बम, अखिलेश यादव कर दी ये बड़ी मांग

President Election 2022: राष्ट्रपति पद चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्‍हा (Yashwant Sinha) को समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी अब अपनों के निशाने पर ही आ गयी है.

President Election 2022: राष्ट्रपति पद चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्‍हा (Yashwant Sinha) को समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी अब अपनों के निशाने पर ही आ गयी है. समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यशवंत सिन्हा के एक पुराने बयान को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से खास अपील की है. यशवंत सिन्हा के मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को आईएसआई (ISI) का एजेंट बताने वाले पुराने बयान पर शिवपाल सिंह ने सपा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है.

शिवपाल यादव का लेटर बम

शिवपाल सिंह यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि यह अजीब विडम्बना है कि जिस व्यक्ति ने नेता जी को आईएसआई (ISI) का एजेंट बताया था आज समाजवादी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में उसी का समर्थन कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे इस बात का दुख हो रहा है कि समाजवादी पार्टी के लोग मुलायम सिंह यादव के अपमान पर आग बबुला हो जाते थे पर आज उसी विरासत के लोग अपमान करने वालों का समर्थन कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि पूरी पार्टी मजाक बन कर रह गयी है.

Also Read: UPSSSC Lekhpal Exam 2022: फिर बदली लेखपाल भर्ती परीक्षा की तारीख, जानें अब कब होगा एग्जाम

शिवपाल सिंह यादव ने अपने पत्र में यशवंत सिन्हा ने समर्थन के फैसले पर अखिलेश यादव के पुनर्विचार करने की अपील की है. बता दें कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी यशवंत सिन्हा के पुराने बयान को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा था. बीजेपी नेता ने दावा किया है कि यशवंत सिन्हा ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को ISI (पाकिस्तान खुफिया एजेंसी) एजेंट कहा था. सियासी बयानबाजी की शुरुआत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंग्रेजी के एक अखबार की पुरानी खबर जिसका शीर्षक ‘मुलायम इज एन आईएसआई एजेंट’ था साझा की, जिसमें यशवंत सिन्‍हा ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel