30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीएम मोदी के आगमन को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं. सीएम योगी ने इसको लेकर समीक्षा बैठक भी की. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन से धर्मनगरी में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा. नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए तय रूट पर सुरक्षा और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो. पूरी अयोध्या राममय हो, स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Video: ‘अविस्मरणीय होगा प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन’
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धर्मनगरी अयोध्या में आगमन हो रहा है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीएम मोदी के आगमन को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए