24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपा संस्‍थापक मुलायम के निधन के बाद सपा गोला गोकर्णनाथ की परीक्षा में फेल, पहले से अधिक मत से हारे चुनाव

भाजपा और सपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. बसपा और कांग्रेस ने सपा को उप चुनाव में वाकओवर दिया था. मगर फिर भी सपा जीत हासिल नहीं कर सकी. भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों को गोला विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए उतारा था, तो वहीं सपा ने भी 39 स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए भेजा.

Gola Gokarannath By-Election Result: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्‍थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा पहले ही इम्तिहान में शनिवार को फेल हो गई. लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से सपा प्रत्याशी विनय तिवारी पहले से भी अधिक मतों से चुनाव हारे हैं. इस सीट पर उपचुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा ने अपने स्वर्गीय विधायक अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी पर दांव लगाया था तो वहीं सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को चुनाव लड़ाया.

सपा जीत हासिल नहीं कर सकी

भाजपा और सपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. बसपा और कांग्रेस ने सपा को उप चुनाव में वाकओवर दिया था. मगर फिर भी सपा जीत हासिल नहीं कर सकी. भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों को गोला विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए उतारा था, तो वहीं सपा ने भी 39 स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए भेजा. मगर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी 34,298 मतों से चुनाव हार गए जबकि 8 महीने पहले यूपी विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी अरविंद गिरी से 29274 मतों से चुनाव हारे थे. सपा ने इस चुनाव में यूपी के ओबीसी, एससी और मुस्लिम नेताओं को लगाया था. मगर इसके बाद भी भाजपा की चाणक्य नीति के सामने सपा ढेर हो गई.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पिछले महीने 10 अक्‍टूबर को गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में निधन हो गया था. उनके निधन के कुछ दिन बाद ही यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई. यहां के भाजपा विधायक अरविंद गिरी के हार्ट अटैक से निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. गोला उपचुनाव सपा का पहला इम्तिहान था. यहां 3 नवंबर को मतदान हुआ. मतदान से पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रमुख नेताओं ने डेरा डाल लिया था. मगर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कुर्मी वोट सपा को नहीं दिला पाए. कुर्मी वोट भी भाजपा को चला गया तो वहीं ब्राह्मण वोट भी सपा के साथ नहीं आया. उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को 124810 मत मिले हैं जबकि सपा प्रत्याशी को 90512 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को पिता अरविंद गिरी से करीब 2 हजार वोट कम मिले हैं लेकिन सपा प्रत्याशी के 7 हजार वोट कम हो गए हैं. 9 महीने पहले आम चुनाव में भाजपा के अरविंद गिरि को 126,534 यानी 48.67 फीसद वोट मिले थे. वह 29,294 से जीते थे जबकि सपा के विनय त‍िवारी को 97,240 यानी 37.40 फीसद वोट मिले थे.

एक नजर आंकड़ों पर…

  • कुल प्रत्याशी 07

  • कुल मतदाता 391146

  • पुरुष मतदाता 206520

  • महिला मतदाता 184881

  • रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel