UP School Timing Change: उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम और बढ़ते कोहरे के साथ सड़क हादसों की संख्या में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया जा रहा है. सड़क हादसों में जो वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं, उनमें स्कूल बसों की संख्या भी काफी है. ऐसे में अब जिला प्रशासन के स्तर पर स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर घोषणाएं शुरू हो चुकी हैं.

दरअसल, बढ़ते कोहरे के मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 1 से 12 तक के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया है. गाजियाबाद में अब सुबह 9 बजे से स्कूल खोले जाएंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्राथमिक विद्यालयों का समय बदल दिया गया है. जिलाधिकारी सूर्यपाल सिंह गंगवार ने ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव का निर्देश जारी किया है. लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे. राजधानी में यह नियम 31 दिसंबर 2022 तक लागू रहेगा.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश पर जिला स्कूल निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत स्कूलों समेत सभी स्कूलों में इस टाइमिंग को लागू करने की बात कही गई है. फिलहाल, प्रदेश के सभी स्कूल में सुबह 7:00 से 8:00 के बीच स्कूल खुल रहे थे, जिसके चलते बच्चों को सुबह कोहरे में ही घर से निकलना पड़ता है. इसके अलावा उन्नाव जिला प्रशासन ने भी स्कूल के खुलने के समय में बदलाव किया है.
इसके अलावा हाथरस के जिलाधिकारी ने भी आदेश जारी करते हुए कहा कि, अत्यधिक ठंड/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट/सहायता/मान्यता प्राप्त/वित्तविहीन विद्यालयों के खुलने का समय प्रातः 10:00 बजे से किया जाता है.
अत्यधिक ठंड/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट/सहायता/मान्यता प्राप्त/वित्तविहीन विद्यालयों के खुलने का समय प्रातः 10:00 बजे से किया जाता है।@InfoDeptUP @KrishanShailesh @ShishirGoUP @CMOfficeUP @UPGovt @ChiefSecyUP @archana_ias2014
— DM Hathras (@dm_hathras) December 20, 2022