27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prayagraj: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या, युवती की हालत नाजुक, ऑनर किलिंग या मर्डर?

प्रयागराज में बुधवार को प्रेम प्रसंग में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है.

Prayagraj News: जिले के यमुनापार नैनी इलाके में बुधवार सुबह प्रेम प्रसंग में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गोली की आवाज से लगी घटना की जानकारी

घटना की रात नैनी के चक हीरानंद मोहल्ला निवासी सुनील मिश्रा की बेटी से मिलने श्रमिक बस्ती निवासी सत्य प्रकाश सिंह का बेटा अरुणव सिंह (24) आया था. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सुनील मिश्रा के घर से गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्‍ले के लोग मौके पर पहुंच गए, जहां देखा अर्णव और उर्वशी दोनों खून से लथपथ पड़े हैं. अर्णव की गोली लगने से मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि उर्वशी की हालत गंभीर थी, जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. दोनों महर्षि विद्या मंदिर के छात्र और गहरे मित्र थे.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

घटना के संबंध में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने बताया कि, आज सुबह 5 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि नैनी के चक हीरानंद मोहल्ला निवासी सुनील मिश्रा के घर की छत पर युवक और युवती घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच की जा रही है. गोली सुनील मिश्रा की लाइसेंसी पिस्टल से चली है.

मौके से कारतूस के खोखे हुए बरामद

पूछताछ के दौरान, सुनील मिश्रा ने बताया कि वह ढाबे से शाम को आने के बाद सो गए थे. पिस्टल टेबल पर रख दी थी. रात में उनकी लड़की उठी थी. पूछने पर उसने पेट में दर्द होने की बात कही. इसके बाद सुबह अचानक गोली चलने की आवाज आई तो वह छत पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि उनकी लड़की और एक लड़का गंभीर हालत में पड़े हैं. लड़की के हाथ में पिस्टल थी. मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर के आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को मौके से बुलेट के चार खोखे मिले है. मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है.

वहीं, मृतक अर्णव के पिता सत्य प्रकाश सिंह एलआइसी एजेंट हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा रोज सुबह टहलने जाता था. आज सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था. 7 बजे के करीब उन्हें बेटे को गोली मारे जाने की सूचना मिली. घटना की सूचना पर मृतक के पिता और परिजन मौके पर पहुंचे.

ऑनर किलिंग का जताया जा रहा अंदेशा

स्थानीय लोगों की मानें तो मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है. लड़की के परिजनों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामले के संबंध में खुलासा हो सकेगा कि आखिर लड़की और लड़के को किसने गोली मारी.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel