
अयोध्या में श्री राम मंदिर गर्भ गृह तेजी से आकार लेता जा रहा है.

श्री राम मंदिर में अब गुलाबी पत्थरों का रखना शुरू हो गया है.

गुलाबी नक्काशीदार पत्थरों को देखकर मंदिर के भव्य रूप का अंदाजा लगाया जा सकता है.

श्री राम मंदिर निर्माण की प्रगति पर है, जल्द ही इसका प्रथम तल आकार ले लेगा.

श्री राम मंदिर के प्लेटफार्म के चारों तरफ लगाये जा रहे गुलाबी पत्थर.

भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर का प्रस्तावित गर्भगृह.