24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी कैलाशानंद प्रकरणः साजिशकर्ता योगेंद्र ने प्रियंका गांधी और बिलावल भुट्टो को भेजे थे मैसेज

UP News: आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद समेत कई संतों को जहर देकर उनकी हत्या की साजिश रचने वाले संदिग्ध आरोपी योगेंद्र शर्मा उर्फ विक्रम को प्रयागराज पुलिस ने पकड़ लिया है. बागपत निवासी आरोपी योगेंद्र शर्मा पुलिस कस्टडी रिमांड पर है.

UP News: आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद समेत कई संतों को जहर देकर उनकी हत्या की साजिश रचने वाले संदिग्ध आरोपी योगेंद्र शर्मा उर्फ विक्रम को प्रयागराज पुलिस ने पकड़ लिया है. बागपत निवासी आरोपी योगेंद्र शर्मा को प्रयागराज पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर बागपत आई और उसके मकान से उसकी शैक्षिक दस्तावेज बरामद किए. इस दौरान पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया.

आरोपी विक्रम उर्फ योगेंद्र ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी से संपर्क करना चाहता था. इसके लिए उसने दोनों नेताओं के इंस्टाग्राम आइडी पर मैसेज भी किया था. जिसमें उसने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से चुनाव में टिकट पाने के लिए कोशिश की थी. पुलिस उसके मोबाइल की जांच में लगी हुई है. जिस साइबर कैफे से उसने प्रयागराज आने के लिए टिकट बुक किया था, पुलिस उसके संचालक से भी पूछताछ कर रही है.

आरोपी के पास से हाईस्कूल की दो मार्कशीट बरामद

प्रयागराज के थाना नैनी के एसआई सुमित त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी विक्रम के पास से हाईस्कूल की दो मार्कशीट भी बरामद की गई है, जिसमें एक में उसका नाम योगेंद्र शर्मा लिखा है तो दूसरी में विक्रम दर्ज है. जबकि दोनों मार्कशीट पर जन्मतिथि भी अलग-अलग है.

प्रियंका गांधी को भेजा था मैसेज

एसआई सुमित त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी योगेंद्र शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो से संपर्क करने का प्रयास भी किया था. आरोपी ने कई बार दोनों नेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज भी किया था. लेकिन उनकी तरफ से रिप्लाई नहीं आया.

प्रयागराज से 25 दिसंबर के लिए कराया था वापसी का टिकट

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अग्रवाल मंडी टटीरी के साइबर कैफे संचालक से टिकट बुक करने के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. पूछताछ के दौरान कैफे संचालक ने बताया कि विक्रम के नाम से प्रयागराज जाने और 25 दिसंबर को वापस आने के लिए टिकट बुक कराया गया था.

पुलिस ने आरोपी के पिता से भी की पूछताछ

पुलिस ने आरोपी योगेंद्र शर्मा के पिता यशपाल से भी पूछताछ की. पुलिस ने यशपाल के आधार कार्ड, मार्कशीट व सनद के बारे में भी पूछताछ की, लेकिन वह उन मार्कशीट व आधार कार्ड के बारे में जानकारी नहीं दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel