24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथरस मामले से जोड़कर यूपी में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की थी साजिश, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

हाथरस मामले की जांच अब सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों तक भी पहुंच गयी है. एडीजी प्रशांत कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने कुछ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है जो हाथरस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल करके सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगे थे.

लखनऊ : हाथरस मामले की जांच अब सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों तक भी पहुंच गयी है. एडीजी प्रशांत कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने कुछ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है जो हाथरस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल करके सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगे थे. हाथरस पीड़िता के परिजनों को गलत बयान देने के लिए उन पर दबाव डाला जा रहा था, उन्हें पैसे ऑफर किये गये थे उनके खिलाफ भी जांच होगी.

लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में इन सभी मामलों को जोड़ते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें जातीय और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने, अफवाहों और फर्जी सूचनाओं के जरिए अशांति पैदा करने की साजिश का आरोप है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पीएफआइ समेत कुछ अन्य संगठन प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे थे. इस मामले में उनकी संल्पिता की भी जांच होगी.

इस मामले में मीडिया हाउस का नाम जोड़कर फर्जी स्क्रीन शॉट भी वायरल किये गये जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी थी. इस तस्वीर को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया है. इस खबर के संबंध में जब संबंधित न्यूज चैनल से सवाल किया गया तो उन्होंने इस तरह की खबर का खंडन कर दिया. पुलिस जांच में भी इसे फेक पाया गया.

Also Read: सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट, महाराष्ट्र को बदनाम करने वालों को तमाचा : मंत्री जयंत पाटिल

इस मामले में कई लोगों का नाम अब सामने आ रहा है. पुलिस की नजर कई ऐसे लोगों के फेसबुक और सोशल मीडिया अकाउंट पर है जो इस तरह की खबरें शेयर कर रहे थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तरह के कई और फेक न्यूज शेयर किये गये है जिससे सांप्रदायिक माहौल पर असर पड़ सकता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस साजिश में पीएफआइ समेत कई संगठनों का हाथ है. इस फर्जी पोस्ट के माध्यम से हाथरस को जोड़कर यूपी का माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश थी.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel