23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच छिड़ी Twitter War, सत्ता की बेचैनी से मुस्कुराहट तक के खुले राज

अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है. दोनों नेताओं ने अपने तीखे बयानों से एक दूसरे को घेरने का भरसक प्रयास किया है. आइए जानते हैं अखिलेश यादव के सवालों के जवाब में मौर्य ने क्या कहा...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप और सियासी तंज का सिलसिला हर सीजन में जारी रहता है. ताजा मामला सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच छिड़े ट्विटर वॉर को लेकर है. दोनों नेताओं ने अपने तीखे बयानों से एक दूसरे को घेरने का भरसक प्रयास किया है. आइए जानते हैं अखिलेश यादव के सवालों के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा…

सियासी गाने से डिप्टी सीएम पर कसा तीखा तंज

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ‘आप इतना जो मुस्कुरा रहे हैं, आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी. आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुंचा…टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज छिपा रहे हो. आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?’

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘सत्ता के लिए बेचैन अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा, यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज!

पहले भी दोनों नेताओं की ट्विटर पर हो चुका है आमना-सामना

दरअसल, दोनों के बीच सियासी जंग का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायकों के साथ सपा में शामिल होने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की थी. अखिलेश यादव के इस ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब देते हुए कहा कि, जिस तरह पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है, उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है और उनके सौ विधायक खुद ही बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं, लेकिन हम उन्हें अपनी पार्टी में लेना नहीं चाहते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel