23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav: सोनिया गांधी बोलीं-कांग्रेस लाई है नया विजन; योगी-मोदी की जोड़ी जनता के प्रति गैरजिम्मेदार

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि महंगाई की मार से महिलाओं को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उन्होंने रायबरेली की जनता को कांग्रेस के प्रत्याशी को बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की.

UP Election 2022: सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजनीतिक महासमर में वर्चुअल रैली कर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी उतरीं. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही कोई राहत. कोरोना काल में कांग्रेस की ओर से की गई सारी कोशिशों पर भाजपा ने पाबंदी लगा दी. महंगाई की मार से महिलाओं को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उन्होंने रायबरेली की जनता को कांग्रेस के प्रत्याशी को बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की.


‘मोदी और योगी सरकार जनता के प्रति गैर-जिम्मेदार’

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने यूपी चुनाव में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी ने देश को काफी पीछे कर दिया है् उन्होंने कहा कि देशभर में बेरोजगारी और महंगाई का आलम है. लॉकडाउन के समय भाजपा की सरकारों ने आमजनों का ध्यान नहीं दिया. महंगाई से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. दोनों मोदी और योगी सरकार जनता के प्रति गैर-जिम्मेदार है. इन्होंने जनता को कोई राहत नहीं दी. खासकर, रायबरेली के साथ इनकी सरकारों ने सौतेला व्यवहार किया है.

’12 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी के पद खाली’

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा कानून बनाकर लोगों को रोजगार देने का काम किया था. लोगों को रोजगार पाने का अधिकार दिया था. मगर बीते 5 साल में ऐसी सरकार देखी है जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कोई विकास कार्य किया हो? 12 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी के पद खाली पड़े हैं. मगर युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलिंडर के दाम काफी बढ़ गए हैं. महंगाई के चलते महिलाओं को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रायबरेली की जनता से की खास अपील

उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसा विधायक रायबरेली की जनता को देना चाहती हैं जो उन्हें भाजपा सरकार की लापरवाहियों से राहत दिला सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह अपील है कि वह बढ़-चढ़कर कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel