23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UGC NET 2023: यूजीसी नेट के आवेदन की लास्ट डेट 23 जनवरी तक बढ़ी, जल्द करें अप्लाई, ये रहा Direct Link

UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में अब योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन न होने से चिंतित हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. एनटीए ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी निर्धारित की गई थी, जोकि अब आगे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई है. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

आवेदन की लास्ट डेट 23 जनवरी तक बढ़ी

आधिकारिक सूचना के अनुसार, विस्तारित तिथि 21 जनवरी से 23 जनवरी 2023 बढ़ाई गई है. आवेदन शुल्क के सफल अंतिम लेनदेन की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2023 तक है. उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान दर्ज की गई सभी जानकारी सही हैं, क्योंकि इसके बाद कोई सुधार सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार 23 जनवरी या इसके एक दिन बाद तक रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट कर सकते हैं.

UGC NET 2023: जानिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट दिसंबर 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र भरें और भुगतान करें.

  • मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी परीक्षा

UGC NET दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए UGC NET की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जा सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

देश के सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के अपडेट के साथ-साथ शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको रोजगार से जुड़े समाचार सबसे पहले मिलेंगे.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel