उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. हालांकि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में 12 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि कहीं-कहीं पर घना कोहरा पड़ने के आसार जताए गए हैं. वहीं इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर कड़ाके की ठंडक भी पड़ सकती है. इसी क्रम में बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में कोल्ड डे रहने की संभावना है. इसके साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी शरीर कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. वहीं, लखनऊ में सुबह से घने कोहरे जैसी स्थिति दिख रही है. नोएडा और गाजियाबाद में भी ठंड और गलन लगातार बढ़ी हुई है. इसके साथ ही 12 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि इस अवधि में भी कई जगहों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है.
लेटेस्ट वीडियो
घना कोहरा और शीतलहर… यूपी में थम गई रफ्तार
उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. हालांकि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में 12 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि कहीं-कहीं पर घना कोहरा पड़ने के आसार जताए गए हैं. वहीं इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर कड़ाके की ठंडक भी पड़ सकती है.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए