22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPPSC ने RO-ARO 2021 का परिणाम किया घोषित, अवधभान का मेरिट में प्रथम स्थान, 350 अभ्यर्थी चयनित…

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने RO-ARO 2021 का परिणाम घोषित किया है. इसमें 350 ने सफलता हासिल की है. अवधभान सिंह भदौरिया ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया 354 पदों के लिए शुरू की गई थी. लेकिन, अनुसूचित जाति के चार पद खाली रह गए हैं.

Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती-2021 (आरओ-एआरओ) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा में कुल 350 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं आयोग की ओर से मूल प्रमाण पत्रों और अन्य जांच के लिए अलग से तारीख का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद सफल अभ्यर्थी अपने पदों पर जल्द ही नियुक्ति हासिल कर सकेंगे.

मुख्य परीक्षा एवं टाइप टेस्ट के आधार पर परिणाम की घोषणा की गई है. इसके मुताबिक अवधभान सिंह भदौरिया ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं इंद्रेश केसरवानी ने दूसरा और सूर्जित कुमार यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया.

कुल सफल अभ्यर्थियों में से 143 का समीक्षा अधिकारी पद के लिए चयन हुआ है. इनमें से 76 का सचिवालय, 18 का राजस्व परिषद एवं 22 का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए हुआ है. आयोग के सचिव आलोक कुमार के अनुसार परिणाम को लेकर सूचना का अधिकार के तहत आए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया 354 पदों के लिए शुरू की गई थी. लेकिन, अनुसूचित जाति के चार पद खाली रह गए हैं. सामान्य चयन के अंतर्गत एआरओ (लेखा) सचिवालय में एससी के दो पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले. इसके अलावा विशेष चयन के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी लेखा के अनुसूचित जाति के दो पदों के लिए भी योग्य दावेदार नहीं मिले. इसकी वजह से चार पद खाली रहे गए हैं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा 24, 25 व 26 अप्रैल, 2022 को आयोजित की गई थी. इसमें कुल 3679 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए कंप्यूटर एवं हिंदी टाइप की परीक्षा 11 से 14 अक्तूबर के बीच हुई थी.

Also Read: Aligarh Crime: शिक्षक की शर्मनाक हरकत, छात्रा का अपहरण कर घर में किया कैद, दुष्कर्म, पुलिस को ऐसे मिला सुराग..
15 पदों पर भर्ती विज्ञापन 31 को होगा जारी

इस बीच यूपीपीएससी अब 31 जनवरी को पांच विभागों में 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा. आयोग के अनुसचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मद्य निषेध विभाग में क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के दो पदों, आबकारी विभाग में प्राविधिक अधिकारी के दो पदों, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक वेधन अभियंता के एक पद, आयुष विभाग में प्राचार्य (आयुर्वेदिक) के चार पदाें और आयुष विभाग में प्राचार्य (होम्योपैथिक) के छह पदों पर भर्ती होनी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel