24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रज में भगवान श्री कृष्ण के भक्त रसखान और ताज बीबी की समाधि का जीर्णोद्धार, गुमनाम स्थल हो रहे जीवंत

योगी आदित्यनाथ सरकार श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा को राज्य में एक प्रमुख तीर्थ पर्यटन स्थल के रूप विकसित कर रही है. इसमें ताज बीबी और रसखान की समाधि स्थल भी है. परिसर में एक ओपन थिएटर, फिल्म केंद्र और एक फूड कोर्ट भी विकसित किया गया है.

Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि को राज्य में एक प्रमुख तीर्थ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी कड़ी में ब्रज के धार्मिक तीर्थ स्थल भगवान श्री कृष्ण के भक्त ताज बीबी और रसखान की समाधि का जीर्णोद्धार यूपी सरकार ने कराया है. यह दोनों ही मुस्लिम समुदाय से होते हुए भी भगवान श्रीकृष्ण को मानते हैं. भगवान श्री कृष्ण के इन दोनों मुस्लिम भक्तों के समाधि स्थल काफी पुराने और खंडहर में तब्दील हो रहे थे. जिसका जीर्णोद्धार उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने कराया है.

जीर्णोद्धार में 10 करोड़ की लागत

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि काशी और अयोध्या की तरह ही मथुरा में भी पग-पग पर तीर्थ स्थल हैं. ताज बीबी और रसखान का समाधि स्थल का लगभग 10 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कराया गया है. परिसर में एक ओपन थिएटर, फिल्म केंद्र और एक फूड कोर्ट बनाया गया है. यहां बने ओपन थिएटर में करीब 500 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. इस ओपन थिएटर में रसखान और ताज बीबी के जीवन और कार्यों पर शो आयोजित किए जाते हैं.

Also Read: G20 Summit Presidency: 21 जनवरी को लखनऊ, आगरा, वाराणसी ग्रेटर नोएडा में होगा Run For G-20 का आयोजन
पर्यटकों की संख्या में इजाफा

पंकज वर्मा ने बताया कि ताज बीबी और रसखान समाधि का जीर्णोद्धार होने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार वृद्धि हुई है. इस परिसर में प्रतिदिन लगभग 2000-3000 पर्यटक आते हैं. वैसे तो उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में विकसित होने वाले कई स्थान हैं, लेकिन जब मकबरा परिसर का प्रस्ताव भेजा गया, तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत धनराशि जारी कर दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel