27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: बिजली विभाग के लाइनमैन की पुलिस कस्टडी में मौत, थर्ड डिग्री देने का आरोप, परिजनों का हंगामा

Uttar Pradesh News युवक देव नारायण यादव की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पिता का आरोप है कि बेटे को एसओजी व प्रभारी निरीक्षक ने पीट-पीटकर मार डाला.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज थाने में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. मृतक बिजली विभाग में संविदाकर्मी के तौर पर तैनात था और पुलिस उसे हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए लाई थी. पिता का आरोप है कि एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसका बेटा बेेहोश हो गया है. उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतक के पिता राम अचल यादव ने कहा कि बेटे की मौत थर्ड डिग्री देने से हुई.

युवक देव नारायण यादव की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पिता का आरोप है कि बेटे को एसओजी व प्रभारी निरीक्षक ने पीट-पीटकर मार डाला. बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के जैतपुर के मजरे चौहानपुरवा में झोलाछाप डाक्टर राजेश चौहान की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी. हत्या की तफ्तीश कर रहे थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक के साथ ही एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए एसओजी को भी लगाया था.

Also Read: Mathura News: मथुरा के 4 साधुओं को बच्चा चोर समझ महाराष्ट्र में भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

बताया कि एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक ने उसे सूचना दी कि उसका बेटा बेहोश हो गया था. उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. वह जिला अस्पताल पहुंचा तो उसका बेटा यहां भर्ती नहीं मिला. जिला अस्पताल में युवक की मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के घर वालों ने हंगामा कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कराने की मांग की. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के कई थानों की पुलिस के साथ अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel