22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttar Pradesh News: आजम खान के पिता के नाम पर सरकारी पैसे से बनाया गया था पार्क, योगी सरकार ने नाम बदला डाला

Uttar Pradesh News, CM yogi News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा सांसद आजम खान के परिवार पर एक बार फिर योगी सरकार का डंडा चला है. रविवार को रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान के पिता स्वर्गीय मुमताज अली खान के नाम पर बने पार्क (Mumtaz Park) का नाम बदल डाला.

Uttar Pradesh News, CM yogi News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा सांसद आजम खान के परिवार पर एक बार फिर योगी सरकार का डंडा चला है. रविवार को रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान के पिता स्वर्गीय मुमताज अली खान के नाम पर बने पार्क (Mumtaz Park) का नाम बदल डाला. पार्क का नाम देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर किया गया है.

चर्चा है कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इस पार्क का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि मुख्तार अब्बास नक़वी अभी रामपुर में ही हैं. उन्होंने आज राज्य मंत्री बलदेव ओलख और दर्जा मंत्री सूर्य प्रकाश पाल के साथ हस्तकला हुनर को लेकर बैठक की है. गौरतलब है कि सपा शासनकाल में मंत्री रहे आजम खान ने रामपुर में अपने घर के पास इस पार्क को बनवाया था.

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1335526031520792576

उस दौरान आजम खान नगर विकास मंत्री थे. उस दौरान केवल दस माह में पार्क का निर्माण किया गया था. बताया जा रहा है कि अमृत योजना के तहत बनाए गए इस पार्क में करीब 60 लाख रुपए की लागत आई थी. आजम खान ने अपने पिता मुमताज खान के नाम पर आजम ने इस पार्क का नामकरण किया. हालांकि ( अगस्त 2013) बनने के साथ ही यह पार्क विवादों में आ गया.

Also Read: Film City in Uttar Pradesh: सीएम योगी से मुलाकात के बाद मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा बोले- यहां का माहौल उत्साहित करने वाला

पहले इसके दरवाजे आम जनता के लिए बंद होते थे. 2017 में योगी सरकार के आने के बाद आम लोगों के लिए भी पार्क को खोल दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प. उत्तर प्रदेश के संयोजक आकाश सक्सेना ने डीएम से शिकायत की थी कि पार्क को सरकारी पैसे से बनाया गया है. इसलिए पार्क का नाम बदल दिया जाए. प्रशासनिक अधिकारियों ने मंथन के बाद नाम बदलने का फैसला लिया.

Also Read: UP panchayat Chunav: 25 दिसंबर से छिन जाएंगे ग्राम प्रधानों के अधिकार, आगे क्या होगा अभी तय नहीं

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel