26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 दिन में विकास दुबे समेत 6 टॉप बदमाशों का सफाया, उज्जैन में गिरफ्तारी से कानपुर में एनकांउटर तक की कहानी

Vikas dubey encounter, Vikas Dubey case, vikas dubey news: कुख्यात अपराधी एवं कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. विकास दुबे को बिकरु मुठभेड़ के आठवें दिन मार गिराया गया है. पुलिस के मुताबिक, यूपी पुलिस की टीम उसे उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही थी, लेकिन कार पलटने के बाद उसने भागने की कोशिश की.

Vikas dubey encounter, Vikas Dubey case, vikas dubey news: कुख्यात अपराधी एवं कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. विकास दुबे को बिकरु मुठभेड़ के आठवें दिन मार गिराया गया है. पुलिस के मुताबिक, यूपी पुलिस की टीम उसे उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही थी, लेकिन कार पलटने के बाद उसने भागने की कोशिश की. इसी दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने उस पर गोली चलाई और विकास दुबे की मौत हो गई. बता दें कि 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे की गैंग ने बिकरु मुठभेड़ में 8 पुलिसवालों को गोलियों से भून दिया था. इसके बाद अगली सुबह से ही यूपी पुलिस विकास गैंग के सफाए में जुट गयी.

विकास दुबे से पहले उसके गैंग के 5 गुर्गों को भी पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है. शुक्रवार को कानपुर शूटआउट केस में 3 दिन में चौथा और 8 दिन में छठा एनकाउंटर हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, विकास के गैंग के चार गुर्गे अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. कानपुर शूटआउट का मास्टरमाइंड विकास दुबे तीन राज्यों की पुलिस को चकमा देकर यूपी से हरियाणा और फिर राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश पहुंच गया. उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गुरुवार को विकास की गिरफ्तारी हुई. यूपी पुलिस उसे कानपुर ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में विकास का वही अंजाम हुआ जिसके डर से वह भागता फिर रहा था.

Also Read: Vikas dubey encounter: मारा गया विकास दुबे कानपुर वाला, सोशल मीडिया में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे ये सवाल
मुठभेड़ के बारे में पुलिस ने क्या बताया

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी. पुलिस ने गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गयी और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गये. उसी मौके का फायदा उठाकर दुबे ने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और कुछ दूर भाग भी गया. कुमार ने कहा कि तभी पीछे से एस्कार्ट कर रहे एसटीएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की और उसी दौरान उसने एसटीएफ पर गोली चला दी जिसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई और वह घायल होकर गिर पड़ा. हमारे जवान उसे अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Vikas Dubey Encounter : मुठभेड़ की घटना सुनने के बाद पूजा से उठ गई विकास दुबे की मां, तबीयत हुई खराब

इससे पहले कानपुर के एडीजी जे एन सिंह ने बताया था कि पुलिस और एसटीएफ की गाड़ियां विकास को उज्जैन से लेकर आ रही थी, तभी अचानक एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उसमें बैठे विकास दुबे ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ हुई और वह घायल हो गया. सिंह ने बताया कि हादसे के बाद दुबे ने एक एसटीएफकर्मी की पिस्तौल छीन ली और भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेर लिया और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में वह घायल हो गया. उन्होंने बताया कि विकास को तुरंत हैलट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. बता दें कि विकास दुबे को गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel