24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Tiger Day: गोरखपुर में हाथों में बाघ की तस्वीरें लेकर दौड़े हर उम्र के लोग, जानें क्यों लगी ये रेस?

गोरखपुर शहर के पैडलेगंज स्थित गौतमबुद्ध प्रवेश द्वार से प्राणी उद्यान के रेस्ट हाउस तक करीब 2 किलोमीटर तक लोगों ने लंबी दौड़ लगाई. राज्य के अपर प्रमुख वन संरक्षक टाइगर प्रोजेक्ट कमलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर लोगों को दौड़ के लिए रवाना किया. इस दौरान शहर के लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला.

Gorakhpur News: विश्व बाघ दिवस (World Tiger Day) 29 जुलाई यानी शुक्रवार को है. गोरखपुर में बाघ दिवस के एक दिन पहले गुरुवार को गोरखपुर के लोगों ने पहली बार बाघ को बचाने का संकल्प लिया. रन फॉर टाइगर में दौड़ लगाया. गोरखपुर शहर के पैडलेगंज स्थित गौतमबुद्ध प्रवेश द्वार से प्राणी उद्यान के रेस्ट हाउस तक करीब 2 किलोमीटर तक लोगों ने लंबी दौड़ लगाई. राज्य के अपर प्रमुख वन संरक्षक टाइगर प्रोजेक्ट कमलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर लोगों को दौड़ के लिए रवाना किया. इस दौरान शहर के लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला.

29 जुलाई शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व बाघ दिवस पर अंतरराष्ट्रीय बाघ संरक्षक सेमिनार में शामिल होंगे. पहली बार गोरखपुर को 29 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व बाघ दिवस पर अंतरराष्ट्रीय बाघ संरक्षण सेमिनार की जिम्मेदारी मिली है. महायोगी बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृत केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना, समीत गोरखपुर के सांसद और विधायक शामिल रहेंगे.

Undefined
World tiger day: गोरखपुर में हाथों में बाघ की तस्वीरें लेकर दौड़े हर उम्र के लोग, जानें क्यों लगी ये रेस? 4

इसी दिन सफेद बाघिन गीता को मुख्यमंत्री शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में गीता के बने बाड़े में प्रवेश करा कर सफेद बाघिन को दर्शकों के लिए उपलब्ध कराएंगे. इस कार्यक्रम के जागरूकता के लिए गुरुवार को रन फॉर टाइगर में APCCF प्रोजेक्ट टाइगर कमलेश कुमार प्राणी उद्यान के निदेशक डॉक्टर एच् राजा मोहन, आईएसएस मनोज सोनकर डीएफओ गोरखपुर विकास यादव समेत हेरिटेज फाउंडेशन गोरखपुर की संरक्षिका डॉ अनीता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस कार्यक्रम में पब्लिक के अलावा एसएसबी पुलिस समेत पांच सौ से अधिक लोग शामिल हुए हैं.

Undefined
World tiger day: गोरखपुर में हाथों में बाघ की तस्वीरें लेकर दौड़े हर उम्र के लोग, जानें क्यों लगी ये रेस? 5

रन फॉर टाइगर की शुरुआत और अंत में लोगों ने खूब सेल्फी ली रन फॉर टाइगर की शुरुआत और अंत में सेल्फी प्वाइंट बनाई गई थी. लोगों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के जरिए सेव द टाइगर और रन फॉर टाइगर क्या स्लोगन खूब लिखा. रन फॉर टाइगर की शुरुआत गौतम बुद्ध द्वार से हुई और इसका अंतिम छोर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के रेस्ट हाउस तथा यह करीब 2 किलोमीटर का एरिया था जहां पर लोगों ने दौड़ लगाई है. रंग फॉर टाइगर में कई स्कूलों के छात्र छात्रा भी शामिल हुई. इसमें बाघ का मुखौटा लगाए हाथ में रन फॉर टाइगर का आर्डिंग्ली सिर पर वन विभाग की कैप लगाए लोगों ने दौड़ लगाई है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel