Agra Crime News: आगरा, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक युवक ने खुद को ‘नरेश’ बताकर उससे दोस्ती की और बाद में दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन का प्रयास किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झूठी पहचान से शुरू हुई दोस्ती
पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2023 में उसके घर के पास रहने वाले एक युवक ने खुद को ‘नरेश’ नाम से परिचित कराया. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे वह महिला के करीब आने लगा. आरोपी उस पर अश्लील हरकतें करने लगा और बहलाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा.
पहली शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
महिला ने बताया कि उसने 2 नवंबर 2023 को एत्माद्दौला थाने में युवक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस लापरवाही का फायदा उठाकर आरोपी और अधिक हिम्मत से अपने मंसूबे पूरे करने में लग गया.
पति को धमकाकर होटल ले गया, किया दुष्कर्म
15 मई 2025 को आरोपी ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी और महिला को एक निजी होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं, आरोपी ने घटना के दौरान महिला के अश्लील वीडियो भी बना लिए और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा.
धर्म परिवर्तन के लिए मौलवी के पास ले गया
महिला ने बताया कि आरोपी ने एक दिन उसे एक मौलवी के पास ले जाकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला. वहीं पर महिला को पहली बार यह जानकारी मिली कि युवक का असली नाम ‘नौशाद’ है, और वह किसी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है. यह सुनते ही महिला वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकली.
बेटी को पकड़कर धमकाया, फिर फरार हो गया
महिला जैसे ही अपने घर पहुंची, कुछ देर बाद आरोपी भी वहां आ धमका. उसने महिला की बेटी को पकड़ लिया और धमकाने की कोशिश की. शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.