Agra News: आगरा जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सोमवार को फतेहाबाद कस्बे और फतेहाबाद स्थित बादशाही बाग का नाम बदलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने की, जिसमें नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया.
गुलामी के प्रतीक नाम बदलने की मांग
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने बताया कि फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया, जिसमें कहा गया कि गुलामी के प्रतीक नामों को बदला जाना चाहिए. प्रस्ताव के अनुसार, फतेहाबाद का नया नाम सिंदूरपुरम रखा जाएगा. यह नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- 26 जून को नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास, साउंड स्टेज से लेकर यूनिवर्सिटी, स्टूडियो की मिलेगी सुविधा
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में फूहड़ और भड़काऊ गानों पर पूरी पाबंदी, डीजे संचालकों को प्रशासन की चेतावनी
विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत आगरा की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की।बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
— Dr. Manju Bhadauria (@Drmanjuagra) June 24, 2025
✅ फतेहाबाद का नाम सिन्दूरपुरम्, बादशाही बाग का नाम श्री ब्रह्माबाग करने का प्रस्ताव। pic.twitter.com/uYdzn7wZHO
अब इस नाम से जाना जाएगा बादशाही बाग
इसी बैठक में फतेहाबाद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बादशाही बाग का नाम भी बदलने का प्रस्ताव पास हुआ. इसे अब ब्रह्मापुरम के नाम से जाना जाएगा. प्रस्ताव में बताया गया कि यह नाम ब्रह्मोस मिसाइल और भगवान ब्रह्मा के सम्मान में रखा जाएगा.
इतिहास का हवाला
भदोरिया ने दावा किया कि फतेहाबाद कस्बे का नाम पहले सामूगढ़ हुआ करता था, जिसे बाद में बदलकर फतेहाबाद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐतिहासिक पहचान और गौरव को पुनर्जीवित किया जाए.
यह भी पढ़ें- 14 लाख लोगों के लिए घर, 8.5 लाख के लिए रोजगार… यमुना एक्सप्रेसवे पर बसेगा सपनों का शहर
अंतिम फैसला शासन पर निर्भर
जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास होकर शासन को भेज दिया गया है. अंतिम फैसला शासन स्तर पर लिया जाएगा.