23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा में नाम बदलने की तैयारी, फतेहाबाद और बादशाही बाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Agra News: आगरा जिला पंचायत ने फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलकर सिंदूरपुरम और बादशाही बाग का नाम बदलकर ब्रह्मापुरम करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया है. प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। अंतिम फैसला शासन स्तर पर लिया जाएगा.

Agra News: आगरा जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सोमवार को फतेहाबाद कस्बे और फतेहाबाद स्थित बादशाही बाग का नाम बदलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने की, जिसमें नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया.

गुलामी के प्रतीक नाम बदलने की मांग

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने बताया कि फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया, जिसमें कहा गया कि गुलामी के प्रतीक नामों को बदला जाना चाहिए. प्रस्ताव के अनुसार, फतेहाबाद का नया नाम सिंदूरपुरम रखा जाएगा. यह नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में रखा गया है.

यह भी पढ़ें- 26 जून को नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास, साउंड स्टेज से लेकर यूनिवर्सिटी, स्टूडियो की मिलेगी सुविधा

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में फूहड़ और भड़काऊ गानों पर पूरी पाबंदी, डीजे संचालकों को प्रशासन की चेतावनी

अब इस नाम से जाना जाएगा बादशाही बाग

इसी बैठक में फतेहाबाद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बादशाही बाग का नाम भी बदलने का प्रस्ताव पास हुआ. इसे अब ब्रह्मापुरम के नाम से जाना जाएगा. प्रस्ताव में बताया गया कि यह नाम ब्रह्मोस मिसाइल और भगवान ब्रह्मा के सम्मान में रखा जाएगा.

इतिहास का हवाला

भदोरिया ने दावा किया कि फतेहाबाद कस्बे का नाम पहले सामूगढ़ हुआ करता था, जिसे बाद में बदलकर फतेहाबाद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐतिहासिक पहचान और गौरव को पुनर्जीवित किया जाए.

यह भी पढ़ें- 14 लाख लोगों के लिए घर, 8.5 लाख के लिए रोजगार… यमुना एक्सप्रेसवे पर बसेगा सपनों का शहर

अंतिम फैसला शासन पर निर्भर

जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास होकर शासन को भेज दिया गया है. अंतिम फैसला शासन स्तर पर लिया जाएगा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel