Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भयावह हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला क्षेत्र निवासी नीरज लवानियां और उनकी पत्नी भी शामिल हैं. मृतक नीरज लवानियां वडोदरा की फेदर स्काई विलास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे. वे एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक वे और उनकी पत्नी लंदन की यात्रा पर रवाना हुए थे.
आखिरी बार भाई से की थी बात
हादसे से कुछ समय पहले, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे नीरज ने अपने भाई सतीश को फोन कर बताया था कि वे टैक्सी से एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. इसके बाद परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. जैसे हादसे की जानकारी मिली, परिजनों में मातम छा गया.
यह भी पढ़ें- लोक मोर्चा किसका खेल बिगाड़ेगा? BJP या सपा – 2027 की चाल शुरू!
हादसे का भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
हादसे के बाद से परिजन लगातार हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर रहे हैं लेकिन अभी तक अधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं मिल सकी है. एयरपोर्ट पर अपनों की तलाश में जुटे परिजन बदहवासी की स्थिति में हैं. विमान हादसे की भयावह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
फ्लाइट में कुल 242 लोग थे सवार
AI-171 फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. हादसे की पुष्टि डिप्टी कमिश्नर ने की है. राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि मृतकों की पहचान और परिवारों को सूचित करने की प्रक्रिया चल रही है.