UP News: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध 70 कॉलेजों पर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संस्थान की मान्यता रद्द कर दी है. इनमें 67 बीएड, 2 बीपीएड और 1 एमएड कॉलेज शामिल हैं. अब ये कॉलेज आगामी सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे.
NCTE ने देशभर में 2200 कॉलेजों पर गिराई गाज
NCTE ने देशभर में बीएड, एमएड और बीपीएड जैसे शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान पाया गया कि बड़ी संख्या में कॉलेज परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (PAR) नहीं दे पाए. तय समय सीमा बीतने के बावजूद जब कॉलेजों ने रिपोर्ट नहीं सौंपी तो NCTE एक्ट 1993 की धारा 17(1) के तहत नोटिस जारी किए गए. संतोषजनक जवाब न मिलने पर 2200 से अधिक कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई.
डमी कॉलेजों पर भी शिकंजा
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद डमी शिक्षण संस्थानों और फर्जी शिक्षक-छात्रों पर निगरानी बढ़ गई है. PAR रिपोर्ट की जांच में सामने आया कि कई कॉलेजों में न तो पर्याप्त आधारभूत ढांचा है, न योग्य शिक्षक. कुछ कॉलेज सिर्फ नामांकन दिखाकर मान्यता बचाए हुए थे. ऐसे कॉलेजों पर NCTE ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुलसचिव ने की पुष्टि
आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय मिश्रा ने बताया कि NCTE से प्राप्त पत्र के मुताबिक, 70 संबद्ध कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है. ये कॉलेज सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे, जिससे विश्वविद्यालय की कुल बीएड सीटों में कमी आएगी. बाकी कॉलेजों की जांच प्रक्रिया भी जारी है.