24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी मेल से ताजमहल की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, मामला दर्ज

UP News: ई-मेल मिलने के बाद ताजमहल परिसर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया.

UP News: ताजमहल में विस्फोटक सामग्री होने की फर्जी सूचना देने वाले ईमेल के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को पर्यटन विभाग को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि ताज महल परिसर में RDX और IED रखा गया है.

नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

ई-मेल मिलने के बाद ताज महल परिसर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि तलाशी के दौरान पर्यटकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से हड़कंप, मरीजों में मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें- फर्श पर बच्चा जन्म देने को मजबूर हुई मां, अस्पताल में न बेड मिला न डॉक्टर, देखें वीडियो

केरल में भी मिला इसी तरह का ईमेल

शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए भेजा गया था, जिससे इसकी लोकेशन और भेजने वाले का पता लगाना कठिन हो रहा है. अहमद ने यह भी बताया कि केरल में भी इसी प्रकार की धमकी भरी ई-मेल प्राप्त हुई थी, जिसके चलते वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. साइबर अपराध थाना इस मामले की जांच कर रहा है और ई-मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास जारी है.

यह भी पढ़ें- ट्रक ने मैजिक और मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel