24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब फिर से पूर्व की भांति शाम तक होंगे बैंकों में कामकाज

कोराना के मद्देनजर दिन में दो दिनों से दिन में सुबह 10 बजे से 12 तक ही बैंकों का परिचालन हो रहा था. दो दिन कामकाज के बाद ही एक बार फिर से अपने नियत समय पर ही बैंकों के शाखाओं को खोलने का फरमान जारी कर दिया गया है.

बलिया: कोराना के मद्देनजर दिन में दो दिनों से दिन में सुबह 10 बजे से 12 तक ही बैंकों का परिचालन हो रहा था. दो दिन कामकाज के बाद ही एक बार फिर से अपने नियत समय पर ही बैंकों के शाखाओं को खोलने का फरमान जारी कर दिया गया है. जिसके बाद मंगलवार को बैंकों के परिचालन पूर्व की भांति शाम को चार बजे तक किया गया. दो दिन में बैंकों को बंद करने का समय बढ़ाने को लेकर बैंक के अधिकारी भी सही ठहराते हैं. आदेश का समय कम किये जाने से उनके कामकाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी(एसएलबीसी) ने यह निर्णय लिया है. बैंक में होने वाले कई कार्यो को कोरोना के मद्देनजर रोककर चार कार्य कराने का निर्देश भी जारी किया गया है. देश में कोरोना के संक्रमण के मद्दनेजर सभी प्रदेशों में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा पीएम मोदी ने एक सप्ताह पहले कर दी थी. ऐसे में सभी कार्यालयों का कामकाज बंद हो चुका है. दो दिनों तक बैंकों के समय को सुबह 10 से 12 बजे तक खोले जाने के चलते बैंकों का काम भी प्रभावित हो रहा था. फिलहाल बैंकों चेक क्लीयरेंस, बैंक में जमा निकासी, फंड ट्रांसफर, आरटीजीएस के माध्यम से खाते में पैसे का अंतरण किया जा रहा है. लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पैसा खाते में भेजा जा रहा है. जिसे पात्रों के खाते में समय से भेजा जाना भी बैंक के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

आलम यह है कि दो दिनों तक सुबह 10 से 12 बजे तक बैंकों के खुलने के चलते कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा था. जिससे कि बैंक के अधिकारी और कर्मचारी दोनों ही सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में बैंकों के कामकाज की समीक्षा करने के लिए प्रदेश स्तर पर गठित स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी(एसएलबीसी) ने बैंकों के कामकाज का समय सुबह 10 बजे से चार बजे तक करने का निर्णय लिया है. बैंकों में चार कार्य के लिए सुबह 10 से 12 का समय शासन के निर्देश पर किया गया था. जिससे कि काम काज प्रभावित हो रहा था. कोरोना के महामारी को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं का पैसा उनके खाते में आरटीजीएस किया जा रहा था. ऐसे में प्रदेश स्तर पर गठित स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी(एसएलबीसी) ने बैंकों के कामकाज का समय सुबह 10 बजे से चार बजे तक करने का निर्णय लिया हैइनसेट…पीएम जनधन के तहत महिलाओं के खाते में आज से आएगा धन बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर खोले गए प्रधानमंत्री जनधन खातों में हर महिला के खाते में पांच सौ रुपये भेजा जाना है. जिसे पीएम जनधन योजना के तहत खोला गया था. बैंकिंग अफसरों की मानें तो इस प्रकार के सभी महिलाओं के खाते में एक अप्रैल से पैसा भेजा जाएगा. इसको लेकर जनता में खुशी है. वहीं बैंक के अधिकारी भी इस योजना को लेकर तरह-तरह के अटकलें लगा रहे. बता दें कि जिले में कुल एक लाख 25 हजार जनधन खाते खोले गए थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel