23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलिया जिला अस्पताल की स्थिति सुधारने के लिए धरना पर बैठे प्रेम वर्मा, सीएमओ पर लगाया गंभीर आरोप

Ballia News: बलिया जिला अस्पताल लचर स्वस्थ व्यवस्था और बेसमेंट में चल रहे अस्पताल के खिलाफ प्रेम वर्मा ने मोर्चा खोल दिया है. सपा नेताओं के साथ धरना पर बैठे समाजसेवी प्रेम वर्मा ने सीएमओ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है.

Ballia News: बलिया जिला अस्पताल की स्थिति बदहाल है. इसे लेकर कलेक्ट्रेट में धराना पर बैठे सपा नेता नेता दिलीप भाई और प्रेम वर्मा ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है, जिससे मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. वहीं अस्पताल की साफ-सफाई भी बहुत खराब है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. दवाओं की कमी और उपकरणों की खराबी भी एक बड़ी समस्या है. मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है, जो उनके लिए आर्थिक बोझ बन जाता है.

सीएमओ पर गंभीर आरोप

बलिया जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था और बेसमेंट में संचालित बहेरी स्थित आसमां अस्पताल व सिटी अस्पताल के खिलाफ वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम वर्मा कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रेम वर्मा को सपा नेताओं का साथ मिला. वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिंटू खान ने माला पहना कर प्रेम वर्मा का समर्थन किया. इस दौरान प्रेम वर्मा ने सीएमओ को जमकर खड़ी खोटी सुनाई. उन्होंने बताया कि बलिया का सीएमओ भ्रष्ट और घूसखोर है.

जिला अस्पताल की स्थिति में सुधार की मांग की

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सीएमओ साहब अगर इमानदार होते तो अब तक आसमा अस्पताल और सिटी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हो जाती. इसके साथ जिला अस्पताल की स्थिति बदल जाती. फिलहाल जिला अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है. सीएचसी और प्राथमिक स्वस्थ केंद्र का हाल सभी जानते है. जनपद का सीएमओ भ्रष्ट है. पैसा लेकर गलत कामों पर पर्दा डालने का काम करते है. वहीं सेराज खान ने बताया कि कटहल नाले के बगल में जिस जमीन पर आसमा अस्पताल खोला गया है, वह अवैध है. धराना पर बैठे प्रदर्शनकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया. इस मौके पर सपा नेता दिलीप भाई, मदन बिंद, विशाल सहित तमाम लोग समर्थन में धरना स्थल पर बैठे रहे. बलिया सीएमओ से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है. पता करता हूं.

Also Read: Corruption: बलिया में ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार को छिपाने में जुटे ब्लॉक के अफसर, मेरी पंचायत एप से लाखों रुपये का गबन उजागर

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel