Ballia News: बलिया जिला अस्पताल की स्थिति बदहाल है. इसे लेकर कलेक्ट्रेट में धराना पर बैठे सपा नेता नेता दिलीप भाई और प्रेम वर्मा ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है, जिससे मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. वहीं अस्पताल की साफ-सफाई भी बहुत खराब है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. दवाओं की कमी और उपकरणों की खराबी भी एक बड़ी समस्या है. मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है, जो उनके लिए आर्थिक बोझ बन जाता है.
सीएमओ पर गंभीर आरोप
बलिया जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था और बेसमेंट में संचालित बहेरी स्थित आसमां अस्पताल व सिटी अस्पताल के खिलाफ वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम वर्मा कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रेम वर्मा को सपा नेताओं का साथ मिला. वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिंटू खान ने माला पहना कर प्रेम वर्मा का समर्थन किया. इस दौरान प्रेम वर्मा ने सीएमओ को जमकर खड़ी खोटी सुनाई. उन्होंने बताया कि बलिया का सीएमओ भ्रष्ट और घूसखोर है.
जिला अस्पताल की स्थिति में सुधार की मांग की
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सीएमओ साहब अगर इमानदार होते तो अब तक आसमा अस्पताल और सिटी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हो जाती. इसके साथ जिला अस्पताल की स्थिति बदल जाती. फिलहाल जिला अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है. सीएचसी और प्राथमिक स्वस्थ केंद्र का हाल सभी जानते है. जनपद का सीएमओ भ्रष्ट है. पैसा लेकर गलत कामों पर पर्दा डालने का काम करते है. वहीं सेराज खान ने बताया कि कटहल नाले के बगल में जिस जमीन पर आसमा अस्पताल खोला गया है, वह अवैध है. धराना पर बैठे प्रदर्शनकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया. इस मौके पर सपा नेता दिलीप भाई, मदन बिंद, विशाल सहित तमाम लोग समर्थन में धरना स्थल पर बैठे रहे. बलिया सीएमओ से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है. पता करता हूं.