UP News: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी सरकार को घेरा. स्कूलों के विलय और बंदी को लेकर उन्होंने योगी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने दो टूक कहा कि “पीडीए पाठशाला को कोई पुलिस नहीं रोक सकती है.”
सीएम को खुद आकर देखना चाहिए हालात: अखिलेश
अखिलेश यादव ने सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार को सिर्फ कागजों में काम करने की बजाय जमीनी हकीकत देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं पाठशाला में आकर हालात का जायजा लेना चाहिए.
जब तक नई नियुक्ति नहीं, तब तक पढ़ाएंगे सपा कार्यकर्ता
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसने कई स्कूल बंद किए हैं और कुछ का विलय कर दिया है. ऐसे में जब तक उन स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती, तब तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता छात्रों को पढ़ाते रहेंगे.
“शिक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं”
सपा अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि बच्चों की शिक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. पीडीए पाठशाला समाज सेवा का प्रतीक है और इसे रोकने का कोई भी प्रयास लोकतंत्र के खिलाफ होगा.