Viral Video: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल तस्वीर एक बार फिर सामने आई है. सोनबरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए लाई गई एक गर्भवती महिला को न तो बेड मिला और न ही समय पर कोई डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध हुआ. हालात ऐसे हो गए कि महिला को अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा.
अस्पताल में नहीं मिली कोई सुविधा
जानकारी के मुताबिक, प्रसव पीड़ा से जूझती महिला को परिजन सोनबरसा पीएचसी लेकर पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्हें निराशा हाथ लगी. वहां मौजूद स्टाफ ने मदद करने के बजाय हाथ खड़े कर दिए. न तो स्ट्रेचर मिला, न ही प्रसव के लिए कोई इंतजाम किया गया. मजबूरी में महिला को अस्पताल के फर्श पर लिटाकर प्रसव कराना पड़ा.
यह भी पढ़ें- 2006 में दर्ज हुआ था मुकदमा, 19 साल बाद गिरफ्तारी, जानें घोटाले का पूरा मामला
यह भी पढ़ें- हज यात्रा पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
दिल दहला देने वाली वीडियो
अस्पताल परिसर में महिला का खुले फर्श पर प्रसव कराना न केवल लापरवाही दर्शाता है बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
अधिकारियों पर उठे सवाल
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों ने मांग की है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- ‘नीति आयोग की रिपोर्ट नहीं स्वीकार’ बीजेपी पर सांसद अवधेश प्रसाद ने साधा निशाना