26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Yogi Gift : किसानों ने दिया साथ, योगी सरकार ने तोड़ दिया रिकॉर्ड

CM Yogi Gift : पिछले वर्ष की अपेक्षा खरीफ क्रय वर्ष 2024-25 में 3.90 लाख मीट्रिक टन अधिक हुई. इस वर्ष 57.70 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हुई, जबकि पिछले वर्ष 53.80 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई थी.

CM Yogi Gift : अन्नदाता किसानों को योगी का साथ पसंद आ रहा है. यही वजह है कि किसानों के साथ की बदौलत योगी सरकार ने धान खरीद में अपना पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले साल की अपेक्षा खरीफ क्रय वर्ष 2024-25 में 3.90 लाख मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद हुई. पिछले वर्ष 53.80 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई थी, जबकि इस साल यह बढ़कर 57.70 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गई. वहीं योगी सरकार ने 99 फीसदी से अधिक किसानों को भुगतान भी कर दिया. यह आंकड़ा 13326 करोड़ से अधिक का है. धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये व ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया था. गत वर्ष से इस वर्ष किसानों को 117 रुपये प्रति कुंतल अधिक एमएसपी दिया गया.

57 लाख 70 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई धान की खरीद

साल 2024-25 के लिए धान की बेतहाशा खरीद की गई. आठ लाख किसानों से 5770671.09 मीट्रिक धान की खरीद हो चुकी है. पिछले वर्ष (2023-24) तक इस अवधि तक 5380032.83 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3.90 लाख मीट्रिक टन से अधिक की खरीद की जा चुकी है.

सरकार ने किसानों को किया 13326 करोड़ से अधिक का भुगतान

योगी सरकार की देखरेख में धान खरीद तेजी से हुई. प्रदेश के 4339 क्रय केंद्रों पर 7,98,731 किसानों से 5770671.09  मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. इस एवज में सरकार द्वारा किसानों को 13326.357 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया गया है. यानी किसानों को कुल 99.537 फीसदी से अधिक भुगतान किया गया है. किसानों को धान खरीद का निरंतर भुगतान किया जा रहा है.

धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये व ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल की दर से किया गया भुगतान

सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये व ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल तय किया था. किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई की मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति भी की गई. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4339  क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इस वर्ष बटाईदार किसानों द्वारा भी पंजीकरण-नवीनीकरण कराते हुए धान की बिक्री की गई.

पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी के इन जनपदों में हुई धान खरीद

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली अक्टूबर से 31 जनवरी तक धान खरीद हुई थी. पश्चिमी यूपी के बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, झांसी तथा लखनऊ संभाग के हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर खीरी में भी धान खरीद की गई. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली नवंबर से धान खरीद प्रारंभ हुई थी, जो 28 फरवरी तक चली. पूर्वी उप्र के अयोध्या, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन, आज़मगढ़, वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज, कानपुर, चित्रकूट व लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव जनपद में सुचारू रूप से धान खरीद हुई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel