Viral Video: सोशल मीडिया पर महाकुंभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को रोते हुए देखा जा सकता है. महिला से वजह पूछने पर वह बताती है कि वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ घूमने आई थी, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी सास महाकुंभ की भीड़ में उनसे बिछड़ गई है. सभी परिवार मिलकर उन्हें ढूंढने में लगे हुए है, पर अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है. यह कहते हुए महिला फूट-फूटकर रोने लगती है. वह बताती है कि उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस अधिकारी बुजुर्ग महिला को ढूँढने के लिए माइक पर अनाउंसमेंट भी करवा रहें है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे है. जहां आज के समय में सास-बहू के बीच झगड़ा और मतभेद होना आम बात हो गया है. वहीं बहू का अपनी सास के लिए ऐसा प्यार देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे है, साथ ही लोगों ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है.
सास कुंभ के मेले में खो गई है और बहू रो रही है, आजकल भी ऐसी बहुएं हैं..?#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/OQIjjumLPV
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) January 18, 2025