26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: भड़काऊ टिप्पणी करने वाले सत्यम को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP News: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने वाले युवक को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक के भड़काऊ बयान का वीडियो जारी हुआ था.

गाजियाबाद: यूपी (UP News) के गाजियाबाद में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने वाले सत्यम पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सत्यम खुद को राष्ट्रीय हिंदू वीर सेना का अध्यक्ष बताता है. उसने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को भारत छोड़ने का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने उस पर शांति भंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी.

पुलिस ने वीडियो देखकर दर्ज की थी एफआईआर

सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी के अनुसार एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया था. जिसमें सत्यम पंडित ने रोहिंग्या मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी की थी. उसका यह वीडियो साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है. वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया था.

झोपड़ी जलाने वालों को भी भेजा गया था जेल

इससे पहले गाजियाबाद में ही झुग्गी झोपड़ी जलाने और बांग्लादेशी समझ कर कुछ लोगों को मारने-पीटने वाले पिंकी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था. उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 20 से अधिक लोग इसमें अज्ञात के रूप में दर्ज हैं. पिंकी चौधरी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. उसके ऊपर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Also Read: गाजियाबाद में झुग्गी पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Also Read: सीएम आवास के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाली उन्नाव निवासी महिला की मौत

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel