27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, 15 जून को रवाना होगा पहला जत्था

Kailash Mansarovar Yatra 2025: करीब पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर 15 जून से शुरू हो रही है. पहले जत्थे को गाजियाबाद से रवाना किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए गाजियाबाद में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्रा भवन तैयार किया गया है. यात्रा 25 अगस्त तक चलेगी.

Kailash Mansarovar Yatra 2025: करीब 5 सालों के लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर 15 जून से शुरू होने जा रही है. कोरोना महामारी के चलते स्थगित रही इस पवित्र यात्रा को लेकर एक बार फिर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके लिए सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 15 जून को गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम से तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

15 जत्थे किए जाएंगे रवाना

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (UPSTDC) द्वारा किया जा रहा है. यात्रा के दौरान श्रद्धालु उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नाथू ला मार्ग से होकर कैलाश मानसरोवर तक पहुंचेंगे. कुल 15 जत्थे रवाना किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक में 50 यात्री शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- मेस में लंच करते वक्त टूटी आसमान से आफत, विमान हादसे में अयोध्या का एक छात्र गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें- ‘एयरपोर्ट निकल रहे हैं…’ आखिरी बार भाई से की थी बात, विमान हादसे में यूपी के कपल की मौत

15 जून से लेकर 25 अगस्त चलेगी यात्रा

पूरी तरह वातानुकूलित यात्रा भवन में एक समय में 288 यात्रियों के ठहरने की सुविधा है. यहां यात्रियों को शुद्ध भोजन, योग प्रशिक्षण, भजन संध्या, स्वास्थ्य जांच, ट्रेवल डेस्क और परिवहन संबंधी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी. यात्रा 15 जून से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी. ITBP, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की टीम तीर्थयात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए लगातार मौजूद रहेगी. इस दौरान तीर्थयात्रियों को प्रयोग के लिए प्रदेश पर्यटन के साहित्य ब्रोशर किट दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बाल श्रम के खिलाफ यूपी सरकार का सख्त कदम, इस अभियान की करेगी शुरूआत

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel