26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छुट्टियों में सफर होगा आसान! पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई गोरखपुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: विशेष ट्रेन का ऐलान पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को किया. इस ट्रेन का संचालन आज यानी सोमवार, 12 मई से ही शुरु होने जा रही है.

Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे गर्मियों में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष ट्रेन के संचालन का ऐलान किया है. यह ट्रेन गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच चलेगी. दरअसल, इस विशेष ट्रेन का ऐलान पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को किया. इस ट्रेन का संचालन आज यानी सोमवार, 12 मई से ही शुरु होने जा रही है. इस ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल और बेंगलुरु के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए आसानी रहेगी.

बढ़ती मांग को देखते हुए सुविधा शुरू

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, गर्मियों के दौरान रेल यातायात में बढ़ोतरी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच ट्रेन के संचालन का ऐलान किया है. यह ट्रेन बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से यह ऐलान गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ती मांग को देखकर किया गया है. यह दोनों ओर से तीन चक्कर लगाएगी.

यह भी पढ़ें- विकास परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त, सीएम योगी ने बारिश से पहले अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

यह भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर के पास अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का चाबुक, मदरसों-मजारों को किया गया सील

तीन दिन चलेगी ट्रेन

जनसंपर्क अधिकारी के जानकारी दी कि ट्रेन संख्या- 06529 बेंगलुरु से 12, 19 और 26 मई को शाम सात बजे रवाना होगी और चौथे दिन सुबह छह बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या- 06530 16, 23 और 30 मई को गोरखपुर से रवाना होगी. इस विशेष ट्रेन में AC फर्स्ट क्लास का एक कोच, सेकंड क्लास के 2 कोच और थर्ड क्लास के 4 कोच रहेंगे. इसके अलावा, 7 स्लीपर कोच और 4 सामान्य सेकंड क्लास कोच होंगे. यह ट्रेन कदुरू, दावणगेरे, घाटप्रभा, पुणे, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), प्रयागराज और वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरेगी.

यह भी पढ़ें- Vyomika Singh Husband: लखनऊ की बेटी हरियाणा की बहु… जानें कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel