23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MahaKumbh 2025 : आधा भारत लगा चुका है संगम में डुबकी!

MahaKumbh 2025 : आधी आबादी की सहभागिता से प्रयागराज महाकुंभ नया इतिहास रच रहा है. देश की 50 फीसदी के आगमन की ओर मेला बढ़ रहा है.

MahaKumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ इतिहास रचने के करीब है. देश की 50 फीसदी के आगमन की तरफ आगे बढ़ रहे महाकुंभ ने समाज के सभी वर्गों की भागीदारी हुई है. प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वालों की संख्या 55 करोड़ को भी पार कर गई है. देश की लगभग आधी आबादी का यहां पहुंचना समाज विज्ञानियों के लिए भी एक विश्लेषण और शोध के लिए प्रेरित करता है. देश में सामाजिक व्यवस्था पर हो रहे परिवर्तन पर अध्ययन करने वाले शीर्षस्थ मंच गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के शोधार्थियों ने अपने शोध में नारी सहभागिता को लेकर जो प्रारम्भिक निष्कर्ष सामने आए हैं वह मौजूदा समाज की सोच का खाका खींच रही है.

संस्थान के निदेशक प्रो बद्री नारायण और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अर्चना सिंह के नेतृत्व में यह शोध चल रहा है. डॉ अर्चना सिंह का कहना है कि महाकुंभ के विभिन्न एंट्री पॉइंट्स और स्नान घाटों पर उनके अध्ययन दल के सदस्य मौजूद हैं जो अभी भी महा कुम्भ आने वाली आबादी के विभिन्न पहलुओं पर उनसे बातचीत कर उनके बिहेवियर और उनकी सोच को समझने का प्रयत्न कर रही है. उनका कहना है कि महाकुंभ आ रही आबादी में आधी आबादी की संख्या 40 फीसदी से अधिक है. इसके पहले के कुंभ के आयोजनों से यह संख्या अधिक है. इसमें नगरीय क्षेत्र से आने वाली महिलाओं की संख्या भी बढ़ी है खासकर 18 से 35 आयु वर्ग से ,जो कई तरह के संकेत दे रही है.

ये भी पढ़ें : महाकुंभ जाने की होड़: ट्रेन की कपलिंग पर लटककर सफर कर रहे युवा, श्रद्धालुओं की आस्था बनी प्रशासन की चुनौती

शिक्षा , सुरक्षा से मिली ताकत जगी सनातन की ललक

प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में नारी शक्ति की संख्या में इस बार अधिक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, लेकिन सहभागिता के साथ इसके पीछे के कारक अधिक महत्वपूर्ण हैं. शोध दल की समन्वयक डॉ अर्चना सिंह का कहना है कि इस बार महाकुंभ में विमेन ओनली ग्रुप की महिलाओं की संख्या अधिक थी जो किसी पुरुष के साथ नहीं बल्कि अकेले आई थी. इसकी वजह एक तरफ अगर उनके शिक्षा की बेहतर स्थिति है तो वहीं दूसरी तरफ खुद को अब वह अधिक सुरक्षित समझ रही है. प्रदेश में सुरक्षित वातावरण से वह घर से भी निकली है और अपने को व्यक्त भी कर रही है. अभी तक जो घर में पूजा अर्चना तक खुद को सीमित रखती थी अब वो सनातन को भी समझने के लिए आगे आई हैं.

धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने दी स्वीकृति

महाकुंभ अध्ययन दल की इस 17 सदस्यीय टीम के निष्कर्ष में यह भी बात सामने आई है कि अब धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का दृष्टिकोण भी बदला है. शोध दल की सीनियर फेलो डॉ नेहा राय का कहना है कि महाकुंभ में अखाड़ों और उनके धर्माचार्यों का दृष्टिकोण भी इस बार नारी शक्ति के प्रति अधिक उदारवादी रहा है. अखाड़ों में महिला श्रद्धालुओं को सम्मान और स्वीकृति भी बढ़ी है. इससे सनातन को समझने में उनकी ललक बढ़ी है. इसी दल की शोध सदस्या डॉ प्रीति यादव का कहना है कि बहुत सी महिलाओं ने अखाड़ों के साधु संतों और धर्माचार्यों के सामने अपनी जिज्ञासा और अपने विमर्श भी दिए, जिससे साधु संतों को भी सनातन के विस्तार के लिए रास्ता बनाने में आसानी होगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel