Heavy Rain Alert: यूपी में मौसम के तेवर पूरी तरह तल्ख है. तेज बारिश के साथ प्रदेश के कई इलाकों में आंधी का प्रकोप है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के तेवर पूरी तरह तल्ख हैं. बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में धूल भरी आंधी चली. मौसम बदलने के कारण झमाझम बारिश भी हुई और ओले भी गिरे. मौसम का यही हाल आज यानी गुरुवार को भी दिखा. कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ तेज हवा चली. वहीं बिजली गिरने के कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 5 लोगों की मौत हो गई है.
यूपी में कैसा है मौसमी सिस्टम
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम पूरी तरह से बदल गया है. लखनऊ रडार से मिली तस्वीर से साफ हो रहा है कि उत्तर प्रदेश पर तीव्र संवहनीय बादल (Convective Clouds) दिखाई दे रहे हैं. इस मौसमी हलचल के कारण गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा 40 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवा भी चली.
बिहार समेत अन्य राज्यों में भी असर
उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तरी बिहार, पूर्वी उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी असम में भी इसी तरह की गतिविधि देखने को मिली. इसी अवधि के दौरान दक्षिणी केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. कई इलाकों में गरज चमक के साथ के साथ छींटे देखने को मिले. इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली.
यूपी में जारी रहेगा आंधी बारिश का दौर
पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. 40 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवा दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आंधी और बारिश के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 13 अप्रैल तक रह सकता है. इसके बाद मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा. राज्य में गर्मी का पारा तेजी से चढ़ेगा.