22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi in UP : होली के रंग से बचना है तो तिरपाल का हिजाब पहनें, यूपी के मंत्री का विवादित बयान

Holi in UP : उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने कहा है कि होली के रंग से बचना है वो तिरपाल का हिजाब पहन लें.

Holi in UP : उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होने कहा है कि होली पर रंगों से बचने की इच्छा हो तो तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें. जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढंक दिया जाता है. महिलाएं हिजाब पहनकर घर से निकलतीं हैं. वैसे ही नमाजी तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें.

दरअसल, इस बार होली का त्योहार और जुमे एक ही दिन पड़ रहा है. जुमे की नमाज के वक्त को लेकर राज्य में घमासान मचा है. मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि तिरपाल का हिजाब पहनने से उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग से बच जाएंगे. होली खेलने वाले रंग डालते वक्त यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक लोगों को लगेगा. इसलिए होली वाले दिन सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनें. इसके बाद घर से बाहर निकलें.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

त्यौहार को बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई

मंत्री ने आगे चेतावनी दी कि होली के त्यौहार को बाधित करने की कोशिश करने वालों के पास लिमिट ऑप्शन है. उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों के लिए तीन जगहें हैं, या तो वे जेल जाएं, राज्य छोड़ दें या यमराज (मृत्यु के देवता) से मिलने की तैयारी करें.” सिंह ने जोर देकर कहा कि होली हर कीमत पर मनाई जाएगी, उन्होंने इसे आस्था का मामला बताया. मंत्री ने कहा, “सरकार ने आदेश दिया है कि होली मनाई जाएगी. यह सत्य युग, त्रेता युग और द्वापर युग से मनाया जाता रहा है और कलियुग में भी यह जारी रहेगा.”

राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया मंत्री रघुराज सिंह ने

मंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने और राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति दे दूंगा. वहां पहली ईंट मैं रखने जाऊंगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel