India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच 4 दिनों से चल रहे संघर्ष पर शनिवार को विराम लग गया. दोनों देशों ने सरहद पर गोलीबारी न हो, इसके लिए सहमति जताई है. लेकिन सहमति के 4 घंटे के बाद पाक सीमा से LOC पर गोलीबारी की घटना फिर से देखी गई थी. अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध होता है, तो सबसे ज्यादा नुकसान की संभावना सरहद से सटे सूबे में हैं. हालांकि, लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा होगा कि क्या पाकिस्तान के नापाक इरादों का असर भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले स्टेट यूपी में भी पड़ सकता है? ऐसे में आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
पाकिस्तान सीमा से यूपी की दूरी
पाकिस्तान की सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा डायरेक्ट नहीं लगती है. यूपी की सीमा करीब 400 से 1500 किलोमीटर की दूरी पर है. लेकिन आज के अत्याधुनिक मिसाइलों के युग में यह दूरी ज्यादा दूरी नहीं है. लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो पाकिस्तान का यूपी तक पहुंच पाना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि भारत की एयर डिफेंस सिस्टम बहुत ही ज्यादा मजबूत और और आधुनिक है, जो कि पाकिस्तान के हर हमले को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें- अगले 48 घंटे में चढ़ेगा पारा, अवध और पूर्वांचल के इन जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट
यह भी पढ़ें- संपत्ति खरीद में महिलाओं को बढ़ावा, स्टांप शुल्क में मिलेगी 1 फीसदी छूट, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी आसान
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम मजबूत
गौरतलब है कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (Indian Air Defense System) में सबसे आधुनिक ‘S-400’ एयर डिफेंस सिस्टम शामिल है, जो कि ‘सुदर्शन चक्र’ के नाम से प्रसिद्ध है. यह एयर डिफेंस सिस्टम लंबी दूरी की मिसाइलों को तबाह और बर्बाद करने में बहुत ही ज्यादा सक्षम है. साथ ही ‘बराक-8’ और स्वदेशी ‘आकाश’ मिसाइल है, जो कि भारतीय वायु सेना को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है. इसके अलावा, कम दूरी से होने वाले खतरों से निपटने के लिए स्पाइडर और इग्ला जैसे सिस्टम भी तैनात है. ‘S-400’ की ताकत को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के साथ संघर्ष में देखा गया. पाकिस्तान की तरफ से किए गए ड्रोन हमले को ‘S-400’ नाकाम कर दिया. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइल का यूपी में कम असर दिखने की संभावना है.
युद्ध भी हुआ तो नहीं पड़ेगा खास असर
एक्सपर्ट की मानें तो उनका कहना है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो लखनऊ और कानपुर जैसे यूपी के शहरों में असर पहुंचना बहुत मुश्किल है. इसके अलावा, अगर पूरी तरह से युद्ध का ऐलान होता है, तो भी उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
पाकिस्तान सीमा के सबसे पास यूपी के जिले
- सहारनपुर- 435 किलोमीटर
- मुजफ्फरनगर- 435 किलोमीटर
- शामली- 435 किलोमीटर
- बागपत- 435 किलोमीटर
- गाजियाबाद- 435 किलोमीटर
यह भी पढ़ें- सबमरीन से स्पेसक्राफ्ट तक, लखनऊ बनेगा भारत की सैन्य तकनीक का नया केंद्र