24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: आत्महत्या के लिए उकसाने पर चौकी इंचार्ज समेत 9 पर मुकदमा दर्ज

Kanpur News: कानपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो दिन पहले एक अधेड़ ने भूमाफिया और पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Kanpur News: कानपुर में प्रॉपर्टी में प्रताड़ना से परेशान हो अधेड़ के आत्मदाह करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों पर मामला दर्ज किया है. चकेरी थाना पुलिस ने बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज सहित नौ लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले अधेड़ ने भूमाफिया और पुलिस की प्रताड़ना से आजिज आ कर चौराहे पर खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली थी. गम्भीर रूप से झुलसे अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

Also Read: Kanpur News: हैलट अस्पताल का होगा कायाकल्प, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

चकेरी थाना क्षेत्र के राम नगर में रहने वाले ईश्वर चंद ने 2017 में बिधनू में 200 गज का प्लाट लिया था. जब वह दशहरा वाले दिन निर्माण कराने पहुंचे तो एक पक्ष ने आकर प्लाट पर खुद का कब्जा बताया था, जिस पर बिधनू थाने के न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी ने निर्माण रुकवा दिया था.

Also Read: Kanpur News: मजदूर की करंट लगने से मौत, ठेकेदार ने दो घंटे तक पुलिस को नहीं दी खबर, जांच शुरू

परिजनों का आरोप है कि न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज ने सुनवाई करने के बजाय ईश्वर चंद्र को प्रताड़ित किया, जिससे परेशान हो कर ईश्वर चंद ने श्याम नगर चौराहे पर खुद को आग लगा ली. गम्भीर रुप से झुलसे ईश्वर चंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने श्याम नगर चौराहे पर शव को रख कर जाम लगा दिया. घंटों परिजनों ने भीड़ के साथ चौराहे को जाम कर मुआवजे और इंसाफ की मांग की. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर जाम खुलवाया.

डीसीपी ईस्ट का कहना है कि आज सुबह परिजनों की मर्जी के अनुसार, शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया. ईश्वर चंद्र की मौत से पहले मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया गया था. वहीं, मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच जारी है.

Also Read: Kanpur News: तेज बुखार से युवती की मौत, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिले डेंगू के 10 नए मरीज

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel