24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीनों सपा नेताओं को मिली जमानत

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है. बीते दिनों जहां सीसामऊ के वर्तमान विधायक इरफान सोलंकी समेत तीन नेताओं पर आचार संहिता उल्लघंन की कार्यवाही की गई थी. अब उन्हें जमानत मिल गयी है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर आयोग इस बार सख्त हो गया है. 8 जनवरी को 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता लगाने का एलान कर दिया था. वहीं कानपुर में सीसामऊ विधानसभा के वर्तमान विधायक इरफान सोलंकी समेत तीन नेताओं पर आचार संहिता उल्लघंन की कार्यवाही की गई थी.

जिसमे मंगलवार को कोर्ट ने सीसामऊ विधानसभा के विधायक इरफान सोलंकी समेत तीन नेताओं को जमानत दे दी है. कोर्ट ने तीनों को 20-20 हजार की दो जमानतों और निजी बंध पत्र दाखिल करने पर रिहा कर दिया गया है.

आपको बता दें कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक निधि से हैंडपंप लगवाने और उसका प्रचार करने के मामले में कर्नलगंज थाने में विधायक इरफान सोलंकी, युवजन सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह उर्फ बंटी सेंगर और रोहित वर्मा उर्फ मोंटी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

Also Read: कौन है कांग्रेस की पोस्टर गर्ल जिसके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा, प्रियंका गांधी को लग सकता है झटका

वहीं लॉयर एसोसिएशन के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चार्जशीट MPMLA कोर्ट में दाखिल करने के बजाय महानगर मजिस्ट्रेट 6 की अदालत में दाखिल कर दी गई थी. वहीं कार्यवाही की जानकारी होने पर तीनों सपा नेता ने मंगलवार को कोर्ट में समर्पण किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें हैं. जिसकी वजह से सात चरणों में मतदान होना है. इसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं चुनाव की रिज्लट की घोषणा 10 मार्च होगी.

Also Read: बरेली में जमीनी विवाद को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा, बीच-बचाव में आये बुजुर्ग को लगा चाकू, पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel