24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow Airport Accident: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, हज यात्रियों से भरी फ्लाइट से लैंडिंग के वक्त निकली चिंगारी

Lucknow Airport Accident: लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी से बड़ा हादसा टल गया. विमान के पहिए से निकली चिंगारी और धुएं को फायर टीम ने समय रहते काबू में किया.

Lucknow Airport Accident: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. विमान के रनवे पर उतरते समय अचानक उसके एक पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

पायलट ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर फाइटिंग टीम को मौके पर रवाना किया. टीम ने तत्काल फोम और पानी का छिड़काव कर आग की आशंका को नियंत्रित किया.

हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज निकला वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में रिसाव के कारण यह तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न हुई. अधिकारियों का कहना है कि यदि यह समस्या उड़ान भरने (टेकऑफ) के समय सामने आती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम की तत्परता से एक संभावित दुर्घटना टल गई.

सभी यात्री सुरक्षित, सऊदिया एयरलाइंस का बयान

घटना के बाद विमान में सवार सभी 250 हज यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कुछ यात्रियों में घबराहट देखी गई, लेकिन एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें जल्द ही शांत कर स्थिति को संभाल लिया. सऊदिया एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस पूरे घटनाक्रम की तकनीकी जांच की जा रही है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel