24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow Building Collapse: ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR

Lucknow Building Collapse: लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 28 लोग घायल हुए हैं. हादसे को लेकर बिल्डिंग मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.

Lucknow Building Collapse: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने की घटना में कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज एमके सिंह की शिकायत पर हरमिलाप बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में इमारत ढहने वाली घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक इमारत दुर्घटना के कारण लोगों की जान जाना दुखद है. मैं उन लोगों के साथ प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हुई

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में तीन और लोगों की मौत के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं. उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने रविवार को बताया कि बचाव अभियान के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तीन और लोगों-राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के शव बरामद किए. इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर आठ हो गई.

राहत और बचाव कार्य रविवार को भी जारी

मलबे के नीचे कोई और न दबा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान अब भी जारी है. पुलिस के अनुसार, इमारत करीब चार साल पहले बनाई गई थी और वर्तमान में वहां कुछ निर्माण कार्य हो रहा था. शनिवार शाम करीब 4.45 बजे यह हादसा तब हुआ, तब ज्यादातर पीड़ित भूतल पर काम कर रहे थे. इमारत का इस्तेमाल गोदाम के तौर पर किया जा रहा था. इमारत के भूतल में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था, जबकि प्रथम तल पर एक मेडिकल गोदाम, जबकि दूसरे तल पर एक कटलरी गोदाम था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel