Caste Census: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार और अन्याय ने PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) को उनके खिलाफ एकजुट कर दिया है. एकजुट PDA के डर से ही सरकार जाति जनगणना कराने का फैसला की है. ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए PDA को साथ रहना होगा कि जाति जनगणना में कोई अनियमितता न हो. इसके अलावा, अखिलेश ने जाति जनगणना के फैसले को PDA परिवार की जीत बताई है.
गरीबों और किसानों के साथ नहीं सरकार- अखिलेश
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम योगी के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है. साथ ही कहा कि कोई भी एजेंसी भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यह सरकार गरीबों और किसानों के साथ नहीं, बल्कि व्यापारियों के साथ है. सरकार ने गरीबों का कई बार अपमान किया है. इस सरकार में हर चीज महंगी हो गई है.
यह भी पढ़ें- Caste Census: 86 में 56 SDM जाति के आधार पर… ओपी राजभर ने अखिलेश को जाति जनगणना पर घेरा
यह भी पढ़ें- जल्द खुलेगा 8 सालों से बंद JPNIC, एलडीए को सौंपी गई मरम्मत की कमान
सरकार से सवाल पूछने पर हो जाता है मुकदमा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों को कीमत नहीं देना चाहती है. खेती के उपकरण महंगे किए जा रहे हैं. वहीं जब सवाल पूछने पर पगड़ी उछाली जा रही है. समय-समय पर किसान को अपमानित होना पड़ता है. सरकार से सवाल पूछने पर मुकदमा हो जाता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि तानाशाहों को भी समय-समय पर सबक मिलता है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यूपी के अधिकारी बाहर इन्वेस्टमेंट कर रहे है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को न समझा जाए हिंदू… शंकराचार्य ने धर्म से किया बहिष्कृत