24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुलायम सिंह की जयंती पर आज सैफई में भव्य आयोजन, अखिलेश 80 करोड़ के स्मारक का करेंगे शिलान्यास, जानें खासियत

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की योजना है सैफई में मुलायम सिंह यादव को समर्पित स्मारक समाजवादियों के बड़े प्रेरणास्थल के तौर पर यादगार बने. इसलिए इसे खास तौर से तैयार किया जाएगा. स्मारक में सुगमता के लिए 4.5 एकड़ जमीन पर एक भव्य पार्क और जन सुविधाओं के प्रबंधन की योजना है.

Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर बुधवार को सैफई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना है. इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई महोत्सव ग्राउंड पर मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल के पास विश्व स्तरीय स्मारक का शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले हवन, पूजन होगा. 8.3 एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे स्मारक को बनाने में करीब 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस स्मारक की रूपरेखा में लोककला और भारतीयता की झलक होगी. देशभर के नेताओं को इस शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. इस मौके पर सैफई में अखिलेश यादव, डिपंल यादव सहित मुलायम सिंह का कुनबा एक बार फिर साथ दिखाई देगा. मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. सपा नेताओं के मुताबिक सैफई में बनने वाला स्मारक कई मायनों में बेहद खास होगा. इसके जरिए लोगों को नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष और उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा. स्मारक की बनावट में जमीन से जुड़े हुए भारत के गौरव, नेताजी की सादगी और गुणवत्ता की भी झलक देखने को मिलेगी.

स्मारक के चारो तरफ होगी दर्शक दीर्घा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की योजना है सैफई में मुलायम सिंह यादव को समर्पित स्मारक समाजवादियों के बड़े प्रेरणास्थल के तौर पर यादगार बने. इसलिए इसे खास तौर से तैयार किया जाएगा. स्मारक में सुगमता के लिए 4.5 एकड़ जमीन पर एक भव्य पार्क और जन सुविधाओं के प्रबंधन की योजना है. इस स्मारक की रूपरेखा में लोककला की झलक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा. म्यूजियम में जमीन से जुड़े हुए भारत के गौरव, महान राजनीतिज्ञ नेताजी की सादगी और गुणवत्ता की भी झलक देखने को मिलेगी. इस स्मारक का स्वरूप समलंबाकार होगा, जिसमें प्रमुखता से जमीन से जुड़े होने का ध्यान रखते हुए लैंडस्केप दर्शनीय होंगे. चारों तरफ एक लंबी दीर्घा का प्रबंध किया गया है, जहां से समाधि स्थल तक पहुंचा जा सकता है.

Also Read: मुलायम सिंह यादव को पहली पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानें दंगल से 55 साल का सियासी सफर
मुलायम सिंह यादव की भव्य कांसे की प्रतिमा होगी स्थापित

समाधि स्थल भी अनेक दृश्यावलियों की श्रृंखला से दोनों तरफ से सुसज्जित होगा. प्रवेश द्वार से समाधि तक पहुंचने के लिए दृश्यावलियों की श्रृंखला, चौक और प्रांगण होंगे. दोनों तरफ रम्य स्तंभों की योजना है जिससे दर्शकों को एक सुखद शांतिमय वातावरण की अनुभूति हो. इसके पार्श्व में एक दृश्यावली, मध्य में एक स्मृति सभागार होगा, जिसमें नेताजी की एक कांसे की भव्य प्रतिमा होगी. सभागार तक आवागमन के लिए चारों तरफ घास के मैदान होंगे.

तस्वीरों का किया जाएगा संग्रह

स्मृति सभागार में दर्शकों को नेताजी को श्रद्धांजलि देने के दौरान मिलने जुलने और परामर्श करने की अनुमति होगी. इसमें उनके भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी उनसे जुड़ी चीजों और तस्वीरों का संग्रह किया जाएगा. स्मारक के निर्माण कार्य नेताजी के नाम से बनाए गए ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

समारोह को लेकर भव्य तैयारी

स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम में इटावा, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, फिरोजाबाद सहित प्रदेश के अलावा देश भर से करीब 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देनजर भव्य तैयारियां की गईं हैं. नेताजी की समाधि स्थल के पास एक पक्का मंच बनाया गया है. इस मौके पर सभा का आयोजन भी किया गया है. कार्यक्रम में सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel