24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कार्यालय में जश्न, सीएम योगी बोले- बीजेपी की हैट्रिक ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका. इस कारण गांधी जी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न हैं.

Lucknow News: देश में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा बेहद उत्साहित है. राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है. उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा का प्रदर्शन समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. सेवा, सुशासन और राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देने वाले ऊर्जावान तेलंगाना वासियों का अभिनंदन एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि तीन राज्यों मिली जीत ऐतिहासिक है. हम तीनों राज्यों में बड़े जनादेश के साथ सरकार बना रहे हैं. और तेलंगाना में भी भाजपा के वोट प्रतिशत और सीटों में भी भारी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लड़ा और इन परिणामों से यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का आकर्षण और समाज में उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास का जो संकल्प है, वह कहीं ना कहीं इन परिणामों के माध्यम से चरितार्थ होता नजर आ रहा है.

राजनाथ सिंह बोले- भाजपा जनता की लाडली पार्टी

लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2023 में मिली प्रचंड विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और भाजपा के प्रति प्रबल जनविश्वास की जीत है. जिस तरह से पीएम मोदी ने देश की जनता के साथ एक प्रामाणिक, भावनात्मक और आत्मीय संबंध जोड़ा है एवं भाजपा ने जनकल्याण, विकास और सुशासन के प्रति जो प्रतिबद्धता रखी है, उसने भाजपा को जनता के बीच लोक लाडली पार्टी के रूप में स्थापित किया है. आज प्राप्त हुई ऐतिहासिक विजय के पीछे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सांगठनिक कौशल और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों और भरपूर परिश्रम का भी पूरा योगदान है.

Also Read: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन पर सपा ने कमलनाथ के अखिलेश-वखिलेश बयान की दिलाई याद, कहा- घमंड ले डूबा
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी. उन्होंने कहा कि जिनके मुंह में राम और बगल में छुरी है, जनता ने उनसे दूरी बनाई है. कमल खिला है और कमल खिलेगा. केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका. इस कारण गांधी जी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न हैं. उपमुख्यमंंत्री ब्रजेश पाठक ने भी इसी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों के घोषित हुए परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, जन कल्याणकारी नीतियां, प्रभावी संगठन शक्ति और सर्वस्पर्शी सुशासन पर जनता की मुहर है. अब ये साफ हो गया कि देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी. उन्होंने कहा कि साथ ही यह विजय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भाजपा के राष्ट्रीय एवं स्थानिक नेतृत्व और करोड़ों कार्यकर्ताओं की सेवा और मेहनत का परिणाम है.

सपा नेता बोले- कमलनाथ समझ गए होंगे, अखिलेश यादव कौन हैं?

उधर सपा नेता आईपी सिंह ने कांग्रेस की हार के लिए पार्टी को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अहंकार का अंत यूं ही होता है. पांच गांव मांगे थे पाण्डवों ने, पर कौरव वह भी नहीं दे सके और महाभारत हुई. समाजवादी पार्टी को पांच सीटें नहीं देकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपने 5 प्रतिशत वोट का नुकसान किया. अब शायद कमलनाथ समझ गये होंगे अखिलेश यादव कौन है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel