22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya: अयोध्या में रामपथ व धर्मपथ पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, 15 जनवरी से 100 बसों का होगा संचालन

अयोध्या में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अयोध्या के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से ई-बस, गोल्फ कार्ट, ई-रिक्शा की सुविधा श्रद्धालुओं व पर्यटकों को मिलेगी.

अयोध्या: नव्य-भव्य व दिव्य अयोध्या बसाने के लिए यूपी सरकार लगातार जुटी है. मकर संक्रांति के बाद यहां धर्मपथ व रामपथ पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. 22 जनवरी के बाद आने वाली भीड़ के सकुशल दर्शन-पूजन व यात्रा के लिए कच्ची पार्किंग, गोल्फ कार्ट और ई-रिक्शा की सुविधा भी शुरू होगी. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं-पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि होगी. इसे देखते हुए धर्मपथ व रामपथ पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. 100 इलेक्ट्रिक बसें 15 जनवरी से चलना शुरू होंगी. ईवी के जरिए परिवहन की सुविधा से भी अयोध्या को लैस किया जाएगा.

डीएम नितीश कुमार ने बताया कि 22 जनवरी के बाद भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कॉरिडोर बने हैं, जिन्हें हम संचालित करेंगे. कुछ अन्य पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है. सबसे महत्वपूर्ण साकेत पेट्रोल पंप से लता मंगेशकर चौक तक जो भी स्थल हैं, वहां कच्चा पार्किंग-पक्का पार्किंग स्थल विकसित कर रहे हैं. 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर, उदया चौराहे पर नये एरिया चिह्नित किये गये हैं. वहां 70 एकड़ में (10 एकड़, 35 एकड़ व 25 एकड़) में पार्किंग का नया एरिया विकसित होगा.

Also Read: Ayodhya: राम मंदिर में लगेगा 44 फीट ऊंचा ध्वजदंड, 21 कुंतल का घंटा भी पहुंचा अयोध्या, जानें और क्या-क्या मिला!
अयोध्या के 20 चौराहों पर आईटीएमएस सिस्टम

अध्यात्म से लेकर पौराणिकता और शिक्षा-चिकित्सा से लेकर यातायात तक हर जगह सरकार की नजर है. यहां के लोगों का सफर सुरक्षित व यातायात सुगम हो, इसके लिए आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया. 20 चौराहों पर यह सिस्टम काम कर रहा है. दो अन्य चौराहों पर भी जल्द ही यातायात पर आईटीएमएस की नजर रहेगी. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 47.74 करोड़ रुपये है. अक्टूबर 2021 में इस कार्य को शुरू किया गया था. 17 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके प्रथम चरण का लोकार्पण किया जा चुका है. यह कार्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराया गया है.

अयोध्या के आईटीएमएस प्रोजेक्ट न्यू बस अड्डा अयोध्या व एयरपोर्ट रोड (निर्माणाधीन) पर भी शुरू करने की योजना है. रिकाबगंज, सिविल लाइन, हनुमान गुफा, श्री राम अस्पताल, नया घाट, साकेत पेट्रोल पंप, देवकाली बाईपास, सुल्तानपुर बाईपास, रायबरेली बाईपास, सहादतगंज बाईपास, गुरु गोविंद सिंह चौराहा, पुलिस लाइन, टेढ़ी बाजार, उदया चौराहा, देवकाली तिराहा, गुदरी बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा, नाका तिराहा, गुरु गोविंद सिंह, सहादतगंज हनुमानगढ़ी चौराहा, डीएम चौराहे पर आईटीएमएस की नजर रहेगी.

Also Read: Ram Mandir: श्री राम मंदिर में चार सिक्योरिटी चेक के बाद प्रवेश करेंगे श्रद्धालु
आईटीएमएस से एनाउंसमेंट की भी व्यवस्था

यहां ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए गए हैं. टेक्नोसिस सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से इस पर काम हुआ. अमानीगंज जलकल परिषद में बने अस्थायी कंट्रोल कमांड सेंटर से नजर रखी जा रही है. मंगल पांडेय चौराहे पर सर्वे कार्य किया जा रहा है. प्रोजेक्ट मैनेजर निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि सिग्नल के साथ कैमरे भी लगाए गए हैं. यातायात को सुगम रखने के लिए यहां एनाउंसमेंट की भी व्यवस्था की गई है. इसके जरिए समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

14 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम

अयोध्या के 14 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए हैं. इसके जरिए यात्रियों को समय-समय पर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है. सिग्नल के उल्लंघन पर मॉनिटरिंग रूम से चेतावनी भी दी जाती है. यही नहीं 20 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति में यह बॉक्स कंट्रोल रूम को सूचना भेज देगा. आपात स्थिति में इससे काफी मदद मिलेगी.

Also Read: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: वाराणसी और प्रयागराज को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, 11 जनवरी को दिल्ली में होगा आयोजन

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel