24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Ram mandir: केरल के गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान ने किए रामलला के दर्शन, वीडियो वायरल

केरल के गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान का अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला के दर्शन करने का वीडियो वायरल हुआ है. वो घुटनों पर बैठकर श्रीराम को प्रणाम कर रहे हैं.

लखनऊ: केरल के गर्वनर (Kerala Governor) आरिफ मोहम्म्द खान (Arif Mohammad Khan) ने बुधवार को अयोध्या में रामलाल (Ayodhya Ram Mandir) के दर्शन किए. उन्होंने राम मंदिर में भगवान राम को घुटनों पर बैठकर प्रणाम किया. केरल गर्वनर के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से इसकी जानकारी दी गई है. वीडियो में आरिफ मोहम्मद खान रामलला मंदिर में प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद केरल के गर्वनर का मंदिर में दर्शन करना चर्चा का विषय बन गया है.

बीजेपी सरकार ने बनाया था राज्यपाल
आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) को केंद्र सरकार ने केरल का राज्यपाल (Kerala Governor) बनाया था. वो कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी से जुड़े. कांग्रेस में वो केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. उनकी छवि एक प्रगतिशीत मुस्लिम की है. वो कुरान एंड कंटेपोरेरी चैलेंजेज नामक बुक लिख चुके हैं. आरिफ मोहम्मद खान अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी केरल सरकार से कई मामलो में ठनी रहती है.

बीजेपी की आलोचना की और फिर उसी पार्टी में शामिल
आरिफ मोहम्मद खान गुजरात दंगों को लेकर बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं, तो उन्होंने शाहबानो मामले में राजीव गांधी सरकार के फैसले से नाराज होकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्हें कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था. कांग्रेस से निष्कासन के बाद आरिफ वीपी सिंह के साथ जुड़े और सरकार गिरने के बाद बीएसपी में शामिल हो गए. जब उन्हें लगा कि बीएसपी बीजेपी से हाथ मिलाएगी तो उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों के कारण बीएसपी से इस्तीफा दे दिया. इसके दो साल बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए. इसके तीन साल बाद उन्होंने बीजेपी भी मनमुटाव के बाद छोड़ दी थी. आरिफ मोहम्मद खान 26 वर्ष की उम्र में यूपी के सियाना से जनता पार्टी के विधायक बने थे. लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel