23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में आवास विकास के फ्लैट पर बड़ी छूट, पहले आओ पहले पाओ के तहत होगा आवंटन

आवास विकास परिषद ने लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद व आगरा में फ्लैट का आवंटन शुरू किया है. 12 फरवरी से पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है.

लखनऊ: यूपी के बड़े शहरों में आवास विकास के फ्लैट लेने पर बड़ी छूट मिलेगी. लगभग 10 हजार फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के तहत आवंटित किए जाएंगे. आवंटन के 60 दिन के अंदर पूरा भुगतान करने पर कुल कीमत में 5 फीसदी छूट दी जाएगी. कुल 42 प्रतिशत तक छूट देने का फैसला किया गया है.

आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त एवं सचिव नीरज शुक्ला के अनुसार लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद व आगरा में ये फ्लैट हैं. 12 फरवरी से पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है. आवेदन के लिए आवास विकास परिषद टोल फ्री नंबर 18001805333 और टेलीफोन नंबर 0522-2236803 पर कॉल किया जा सकता है. आवास विकास परिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Also Read: UP Weather Today: यूपी में सर्दी के सितम से राहत, कोहरे ने किया स्वागत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
त्योहार पर रहता है ऑफर

आवास विकास परिषद के हजारों फ्लैट कई योजनाओं में खाली पड़े हैं. इन फ्लैट्स को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. नवरात्रि और दीपावली में आवास विकास ने इसी तरह पहले आओ पहले पाओ योजना शुरू की थी. इसे अच्छा रिस्पांस मिला था. इसी से उत्साहित होकर अधिकारियों ने बसंत पंचमी के मौके पर फिर से पंजीकरण शुरू किए हैं और विशेष छूट का एलान किया है. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार भी उसके फ्लैट्स बिक जाएंगे. 7 मार्च तक पंजीकरण की अंतिम तिथि है

ये है योजनाएं

  • लखनऊ-अवध विहार, वृंदावन योजना, राजाजीपुरम योजना

  • कानपुर-अंबेडकरपुरम योजना नंबर 3,कल्याणपुर

  • आगरा-सिकंदरा योजना

  • मुरादाबाद-मझोला योजना संख्या 4 भाग 2

  • मेरठ-जागृति विहार विस्तार योजना संख्या 11

  • सहारनपुर-शाकुंभरी विहार योजना

  • गाजियाबाद-सिद्धार्थ विहार योजना, मंडोला विहार योजना, वसुंधरा योजना

ये हैं सुविधाएं

  • आवंटन के बाद 60 दिन में एकमुश्त भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की छूट

  • प्राथमिकता के आधार पर फ्लैट चयन करने की सुविधा

  • दुर्बल आय वर्ग के भवनों के पंजीकरण की सुविधा ऑफलाइन के माध्यम से (हाइब्रिड मोड) से भी उपलब्ध

  • पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत पंजीकरण

Also Read: Rajya Sabha Election: बीजेपी राज्य सभा चुनाव में उतारेगी अपना आठवां प्रत्याशी, बिल्डर संजय सेठ पर लगाएगी दांव

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel