24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Alert in UP: CAA लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट, सीएम योगी ने किया स्वागत, कहा मनुष्यता को आह्लादित करने वाला निर्णय

CAA लागू (CAA Implementation) होने के बाद यूपी में पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है. पुलिस ने अलर्ट (Alert in UP) जारी करते हुए अफवाहों से बचने की सलाह दी है.

लखनऊ: CAA लागू (CAA Implementation) होने के बाद यूपी में अलर्ट (Alert in UP) जारी किया गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि CAA से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. इसलिए अफ़वाहों पर ध्यान न दें. अफ़वाह फैलाने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी. उधर सीएम योगी ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने इसे मनुष्यता को आह्लादित करने वाला निर्णय बताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में सीएम ने लिखा है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के निर्णय ऐतिहासिक है. पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इस मानवीय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार एवं गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद. इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनंदन.

सीसीटीवी व ड्रोन कैमरी से निगरानी
CAA काननू लागू होने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के लिए कहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी डीजीपी मुख्यालय से नजर रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस को फूट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही CCTV, ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फर नगर, अमरोहा, बिजनौर, शामली आदि जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस ने रमजान व होली के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है.

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी बोले उत्तम फैसला
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सीएए कानून लागू होने के बाद कहा कि सिख, हिंदू, ईसाई, मुस्लिम जो बाहर से आए हैं, उन सभी को नागरिक संहिता के अनुसारय भारत में रहने का अधिकार मिल जाएगा. ऐसे बहुत से लोग हैं जो भारत में रह रहे हैं लेकिन यहां के नागरिक नहीं बन पाए हैं. वो अब यहां के नागिरक बन जाएंगे. सरकार की ये देन बहुत अच्छी है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel