27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छांगुर बाबा का महलनुमा आश्रम बना अय्याशी का अड्डा, ATS को मिली शक्ति वर्धक दवाएं और विदेशी तेल

Changur Baba Power Pills: उत्तर प्रदेश ATS ने छांगुर बाबा के लखनऊ स्थित महलनुमा आश्रम से शक्ति वर्धक दवाएं, विदेशी तेल, और हाईटेक CCTV सिस्टम बरामद किए. बाबा पर 100 करोड़ के धर्मांतरण रैकेट का आरोप है. अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला और कई बड़े नाम जांच के घेरे में हैं.

Changur Baba Power Pills: जब ATS और प्रशासनिक टीम बाबा के लखनऊ स्थित आश्रम में दाखिल हुई, तो सामने जो दृश्य था वो किसी राजा-महाराजा के महल से कम नहीं था. भारी-भरकम सोफा सेट, मखमली कालीन, दीवारों पर विदेशी पेंटिंग्स और शीशों से सजे इंटीरियर ने अफसरों को भी चौंका दिया. बाबा के बेडरूम में इटली से मंगवाए गए परदे, विदेशी झूमर और चमचमाते फर्श थे. यह सब दर्शाता है कि यह बाबा केवल आध्यात्मिकता की नहीं, बल्कि विलासिता की दुनिया का भी बादशाह था.

शक्ति वर्धक दवाएं और विदेशी तेल बरामद

ATS को बाबा के निजी बेडरूम से ऐसे कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं जो उसकी गुप्त और वासनामयी जीवनशैली की ओर इशारा करते हैं. इनमें खास तौर पर शक्ति क्षमता बढ़ाने वाली गोलियां, पावर बूस्टर कैप्सूल और स्पेन से मंगवाया गया मसाज ऑयल शामिल है, जिनका प्रयोग ताकत बढ़ाने और शक्ति इच्छाओं को प्रबल करने के लिए किया जाता है. ये दवाएं सामान्य साधुओं के जीवन से बिल्कुल मेल नहीं खातीं और बाबा की असलियत की गवाही देती हैं.

हाईटेक CCTV सिस्टम, कंट्रोल रूम भी बेडरूम में

बाबा के महल में लगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे किसी बड़े कारोबारी या राजनेता के स्तर के सुरक्षा इंतजाम लगते हैं. हर कोने पर कैमरे फिट थे, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरा कंट्रोल रूम बाबा के बेडरूम के भीतर ही बनाया गया था. यहीं से वह हर गतिविधि की निगरानी करता था, और अंदेशा है कि कुछ वीडियो सबूत भी मिले हैं जो उसके काले कारनामों की पुष्टि कर सकते हैं.

विदेशी प्रोडक्ट्स और दुबई कनेक्शन की जांच

छापेमारी में बाबा के किचन और वाशरूम से जो प्रोडक्ट्स बरामद हुए हैं, वे सभी विदेशी ब्रांड्स के थे. कपड़े धोने के साबुन, फ्लोर क्लीनर, परफ्यूम, बॉडी वॉश से लेकर खाने-पीने की चीज़ों तक में ‘मेड इन दुबई’ लेबल मिला है. उर्दू भाषा में छपे कुछ पैकेट यह संकेत देते हैं कि बाबा का कनेक्शन दुबई या खाड़ी देशों से हो सकता है. पुलिस अब विदेशी फंडिंग और हवाला ट्रांजैक्शन्स की जांच कर रही है.

धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड, 100 करोड़ की डीलिंग

ATS की अब तक की जांच में यह बात साफ हुई है कि जलाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा न केवल धर्मगुरु की आड़ में लोगों को गुमराह करता था, बल्कि वह एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का सरगना था. पूछताछ में सामने आया कि वह गरीब और अशिक्षित परिवारों को लालच देकर या डराकर धर्मांतरण कराता था. यह रैकेट प्रदेश के कई जिलों में फैला था और इसमें अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है. हवाला और नकद ट्रांजैक्शन्स की पड़ताल की जा रही है.

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

बाबा का आलीशान महल पूरी तरह से अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है. प्रशासन ने इसे ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और बुलडोजर की पहली कार्रवाई में ही कई आलीशान हिस्से गिरा दिए गए हैं. महल के दस्तावेजों की भी जांच हो रही है, जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गई हैं. बाबा के राजनीतिक और प्रशासनिक संपर्कों की भी गहन जांच शुरू हो चुकी है.

जांच तेज, कई बड़े चेहरे हो सकते हैं बेनकाब

एटीएस और अन्य जांच एजेंसियां इस पूरे धर्मांतरण सिंडिकेट को लेकर सतर्क हो गई हैं. उन्हें शक है कि यह नेटवर्क सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के अन्य राज्यों और खाड़ी देशों तक फैला हो सकता है. कुछ बैंक खातों की जांच में करोड़ों की रकम ट्रांसफर होने के प्रमाण मिले हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं, जो बाबा के नेटवर्क का हिस्सा रहे हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel