CM Yogi: गृह मंत्रालय के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस लाइन में बुधवार को नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तरफ से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. इस दौरान सूबे के मुखिया सीएम योगी पहुंचे. उन्होंने सेना की कार्रवाई को जमकर सराहा और उनके पराक्रम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आंतकियों ने पहलगाम में हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने का काम किया, अब उन्हें अपना खानदान खोना पड़ गया.
ऑपरेशन सिंदूर बहन-बेटियों के प्रति गहरी संवेदना का प्रतीक
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि अगर भविष्य में कोई इस प्रकार की हिमाकत करेगा, तो हमारी सेनाएं और भी कठोर प्रतिक्रिया देंगी. उन्होंने कहा कि भारत की सेनाएं देश की ओर बुरी नजर डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं. ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और सेना द्वारा देश की बहन-बेटियों के प्रति जताई गई गहरी संवेदना का प्रतीक बताया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सेना की वीरता को जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त है. पहलगाम हमले के बाद सेना की कार्रवाई को उन्होंने निर्णायक करार दिया.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: 25 लाख नए किसानों का जल्द बनेगा KCC, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
यह भी पढ़ें- कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, झपकी ने छीनी एक ही परिवार के 5 लोगों की जान
राष्ट्र सर्वोपरि है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि देश की आन, बान और शान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. राष्ट्र सर्वोपरि है और उसकी सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. उन्होंने सेना की कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि चाहे मामला गांव का हो, शहर का या किसी मोहल्ले का, सुरक्षा से जुड़ी हर परिस्थिति में देशहित को प्राथमिकता दी जाएगी.
हर नागरिक सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर करे काम
सीएम योगी ने यह भी कहा कि सुरक्षा केवल एनसीसी, होमगार्ड या स्काउट की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना होगा. मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील किया कि वे अपने दायित्व को समझें और राष्ट्र की सुरक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाएं. इसके अलावा उन्होंने तीनों सेनाओं, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी.
यह भी पढ़ें- ‘सेना को तत्काल…’ मुख्तार अंसारी के सांसद भाई ने पीएम मोदी से कर दी ऐसी डिमांड!